Business

how to make biodiesel from jatropha plan । इस पेड़ पर उगता है डीजल!

Last Updated:August 21, 2025, 15:32 IST

क्या आप जानते हैं कि डीजल पेड़ पर उगता है? सुनने में अटपटा लगे लेकिन यह सच है. एक ऐसा पेड़ जिसे डीजल प्लांट कहा जाता है. इसके फलों से सच में डीजल बनाया जाता है. इसका नाम जेट्रोफा प्लांट है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

क्या है जट्रोफा प्लांट? जट्रोफा (Jatropha curcas) एक छोटा पेड़ या झाड़ी है, जो Euphorbiaceae परिवार से ताल्लुक रखता है. ये खाने लायक नहीं, लेकिन इसके बीजों से तेल निकालकर बायोडीजल बनाया जाता है. दुनिया में 1,500 से ज्यादा प्रजातियां हैं, पर बायोडीजल के लिए एक खास किस्म इस्तेमाल होती है.

तेल कैसे बनता है? बीजों को तोड़कर साफ किया जाता है, फिर धूप में सुखाया जाता है. इसके बाद मशीन से प्रेस करके 27-40% तेल निकाला जाता है. इस तेल को मेथनॉल और केमिकल्स से ट्रांसएस्टरीफिकेशन प्रक्रिया से बायोडीजल में बदला जाता है, और गंदगी हटाकर शुद्ध किया जाता है.

कहां उगता है? ये पौधा सूखे और बंजर इलाकों में फलता-फूलता है, जहां पानी कम होता है. मूल रूप से मध्य अमेरिका से आया, लेकिन अब भारत (राजस्थान, गुजरात), अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका में भी उगाया जाता है.

कितना बढ़ता है? जट्रोफा 3-5 मीटर तक ऊंचा हो सकता है और 2-3 साल में बीज देना शुरू कर देता है. एक पौधे से सालाना 0.2-2 किलो तेल मिलता है, जो इसकी खासियत है.

बायोडीजल के फायदे क्या हैं? इससे बना बायोडीजल सस्ता और पर्यावरण के लिए अच्छा है. ये जीवाश्म ईंधन की जगह लेता है, 80% कम CO2 और 100% कम SO2 छोड़ता है. इसके तेल से गाड़ियां चलती हैं और साबुन-दवाएं भी बनती हैं.

भारत में क्या रोल है? भारत में इसे बंजर जमीनों पर उगाकर बायोडीजल बनाया जाता है. सरकार ने 2000 के दशक में इसे बढ़ावा दिया ताकि आयात कम हो और ऊर्जा सुरक्षा बढ़े. यहां के बीजों में तेल की मात्रा 27-40% होती है.

चुनौतियां क्या हैं? पहले कुछ प्रोजेक्ट्स फेल हुए क्योंकि पैदावार कम रही और बाजार तैयार नहीं था. अब नई तकनीक से इसे बेहतर बनाने की कोशिश हो रही है.

दुनिया में भविष्य क्या है? कई देश इसे बायोफ्यूल के लिए उगा रहे हैं, खासकर सूखे इलाकों में. ये क्लाइमेट चेंज से लड़ने में मदद करता है और किसानों को अतिरिक्त कमाई देता है. नई रिसर्च से तेल देने वाली किस्में आ रही हैं.

क्या आप भी उगा सकते हो? ये घर की बागवानी के लिए नहीं है, क्योंकि ये जहरदार है. लेकिन किसान बंजर जमीन पर इसे उगा सकते हैं, तेल बनाकर बेच सकते हैं और कमाई कर सकते हैं. भारत में कई योजनाएं इसे सपोर्ट करती हैं.

गाड़ी चलाओ और कमाओ! जट्रोफा से बना बायोडीजल गाड़ियों में इस्तेमाल हो सकता है. इसे डीजल के साथ मिलाकर (B20) चलाया जाता है, जो प्रदूषण कम करता है और किसानों को आमदनी का नया जरिया देता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

August 21, 2025, 15:32 IST

homebusiness

डीजल क्या पेड़ पर उगता है? हां, ये रहा पेड़, पैसा कमाने का जबरदस्त तरीका

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj