National

– How to make cotton batti or wick at home rui ki baati banane ka tarika – News18 हिंदी

हाइलाइट्स

हिन्दू धर्म में दीपों का महापर्व दिवाली का विशेष महत्व होता है.
दिवाली के 5 दिनों तक दीए जलाने की परंपरा होती है.
दीए के लिए आसान ट्रिक्स से आप बाती को घर पर बना सकते हैं.

Homemade cotton batti: दीपों का महापर्व दिवाली का महज एक दिन शेष है. हिन्दू धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व होता है. दीपावली के इस पावन पर्व में दीए जलाने की परंपरा है. दरअसल, दिवाली का त्योहार दिवसीय माना जाता है. इन पांचों दिन दीए जलाए जाते हैं. लेकिन दीप को जलाने के लिए जितनी दिए की जरूरत होती है, उतनी ही बाती की भी. क्योंकि, बिना बत्ती के दीया जलाना संभव नहीं है. इसको ज्यादातर लोग बाजार से खरीदकर लाते हैं तो कुछ घर पर ही बना लेते हैं. हालांकि, लोग यही चाहते हैं कि हमारी बाती ऐसी हो, जो लंबे समय तक जले. यदि आप बाजार की महंगी बाती नहीं लाना चाहते हैं तो हमारी बताए तरीके से घर पर ही इसको आसानी से बना सकते हैं. इस आसान ट्रिक की मदद से आप बहुत आसानी से खूब सारे बाती बना सकते हैं. यही नहीं, आप फूल और लंबी दोनों ही तरह के बाती बना सकते हैं. आइए जानते हैं दिवाली के लिए झटपट बाती बनाने का तरीका-

लंबी बाती बनाने का आसान तरीका

दिवाली के लिए यदि आप लंबी बाती बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप एक अगरबत्ती लें. अब अगरबत्ती में लगे मसालों को निकालकर साफ पानी से पोंछ लें. फिर एक लकड़ी या प्लास्टिक की खुरदुरी पाटा लें. ध्यान रहे कि आप जिस पाटा को ले रहे हैं वह पूरी तरह साफ और शुद्ध हो. क्योंकि यदि ऐसा नहीं होगा तो पूजा खंडित हो सकती है. अब अगरबत्ती के लकड़ी को पाटे के ऊपर रखें. उसके ऊपर रुई को रखें और उसे हथेली की मदद से अगरबत्ती की लकड़ी में बेल लें. इसे मजबूती से बेलें और बेलने के बाद निकालकर प्लेट में रखें. आप बत्ती की लंबाई अपने मनमुताबिक छोटा-बड़ा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:  Yam Ka Diya 2023: आज ​है छोटी दिवाली, जानें यम का दीपक जलाने की सही विधि, न करें य​ह गलती, क्रोधित हो सकते हैं यमराज

गोल बाती बनाने का आसान तरीका

यदि आप गोल बाती बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले रुई और एक कटोरी में दूध लें. अब थोड़ी-थोड़ी सी रुई लें और उसे अच्छे से गोल आकार में लेपटकर बत्ती के छोर को दूध में डुबोएं. इसके बाद उंगलियों की मदद से बत्ती को अच्छे से लपेट लें या कस लें, ताकी बत्ती अच्छे से टाइट बने. ऐसे ही थोड़ा-थोड़ा रूई लेकर गोल बत्ती बनाएं और दूध (दूध का उपयोग) में छोर को भिगोकर अच्छे से कस लें. दूध की मदद से आप आसानी से बत्ती के छोर को कस सकते हैं.

ये भी पढ़ें:  Diwali 2023: दिवाली की लक्ष्मी पूजा में 10 निमयों का रखें ध्यान, नहीं तो मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज, पूजन हो सकता है निष्फल

Tags: Diwali festival, Lifestyle, Tips and Tricks

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj