कैसे खोलें सांची दूध पॉइंट स्टोर? बस इतनी आएगी लागत, कम समय में मिलेगा तगड़ा रिटर्न

कैसे खोलें सांची दूध पॉइंट स्टोर? बस इतनी आएगी लागत, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
अगर आप किसी एक विश्वासनीय ब्रांड के साथ जुड़कर आप अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो सांची पॉइंट एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. मिलावट के इस युग में सांची का दूध लोगों के लिए भरोसे वाला दूध है. इसकी शुद्धता और गुणवत्ता की वजह से अधिकतर लोग खुले दूध के बजाय सांची दूध को प्राथमिकता देते हैं. हालांकि यह काम जितना आसान दिखता है उतना ही कठिन भी है. सांची पॉइंट पर सांची दुग्ध संघ के बूथ के माध्यम से दूध का वितरण किया जाता है. इसके साथ ही सांची अन्य प्रोडक्ट्स जैसे छाछ, दही, श्रीखंड, मक्खन इत्यादि भी रखता है, जिनको बेचकर भी अच्छी कमाई की जा सकती है. सबसे पहले सांची दुग्ध संघ के मांगलिया में मौजूद क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क कर आपको एक आवेदन फॉर्म भरना होता है. जिसमें अपनी जगह की जानकारी जैसे पता, जगह की जरुरत इत्यादि बताना होता है. दरअसल सांची अलग अलग समय पर पार्लर आवंटित करता है इसके लिए वहां से आवंटन की वर्तमान स्थिति पता करनी होती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
कैसे खोलें सांची दूध पॉइंट स्टोर? बस इतनी आएगी लागत, मिलेगा तगड़ा रिटर्न




