Rajasthan

How to protect livestock from diseases caused by heat and heat wave, know details – हिंदी

रिपोर्ट-मनीष पुरीभरतपुर. धूप और गर्मी सिर्फ इंसानों को ही नहीं, पशुओं को भी बेहाल किए हुए है. इनकी भी खास देखभाल की जरूरत होती है. पशुओं को भी लू लग सकती है. मौसम में हो रहे उतार-चढाव से पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है. पशुधन को लू-तापघात से बचाने के लिए पशुपालन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है.

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.खुशीराम मीणा ने बताया जिले में आगामी दिनों में गर्मी और लू का प्रभाव तीव्र होने और तापमान में लगातार बढ़ोतरी के कारण पशुधन की उत्पादन क्षमता प्रभावित हो सकती है. इस वजह से उन्हें डिहाइड्रेशन, तापाधात, बुखार, दस्त और गर्भापात होने के आसार बढ़ जाते हैं. उन्होंने बताया असामयिक वर्षा और ओलावृष्टि के कारण वातावरण में आ रहे उतार-चढाव के कारण पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होने से विभिन्न संक्रमण रोग होने की भी आशंका है.

पशुओं को रोग से ऐसे बचाएंसंयुक्त निदेशक डॉ.मीणा ने बताया पशुओं को प्रात 9 बजे से सायं 6 बजे तक छायादार स्थान पर पेड़ों के नीचे अथवा पशुबाडों में रखें. पशुबाड़ों में हवा पर्याप्त हो और उनके चलने फिरने के लिए पर्याप्त जगह हो. अत्यधिक गर्मी की स्थिति में विशेषकर संकर जाति और उच्च दुग्ध उत्पादन क्षमता वाले पशुओं के बाड़ों के दरवाजों-खिड़कियों पर पाल या टाटी लगाकर दोपहर के समय पानी का छिड़काव करें जिससे उन्हें राहत मिलेगी.

पशुओं को ठंडा पानी देंभैंस वंशीय पशुओं को शाम के समय नहलाना लाभदायक होता है. पशुओं को दिन में कम से कम चार बार ठण्डा, शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराया जाना चाहिये. डॉ मीणा ने बताया सूखे चारे के साथ-साथ कुछ मात्रा हरे चारे की भी दी जानी चाहिये ताकि पशुओं में कब्ज और पाचन सम्बन्धी व्याधियां उत्पन्न नहीं हों. पशुओं को तापघात की स्थिति होने पर तत्काल उन्हें छायादार स्थान पर ले जाकर पूरे शरीर पर पानी डालें. सिर पर ठण्डे पानी से भीगा कपड़ा बारी-बारी से रखा जाए और जितनी जल्दी संभव हो पशु चिकित्सक से इलाज कराएं.

Tags: Animal husbandry, Bharatpur News, Indian Veterinary Association, Local18

FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 13:03 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj