Rajasthan
रबी फसलों को पाला से कैसे बचाएं? एक्सपर्ट से जानें आसान तरीका
Agriculture Tips: कृषि विभाग द्वारा शीतलहर या पाले से फसल के बचाव को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. सर्दियों में मुख्य रूप से गेहूं, सरसों और जो की फसल को बचाने का उपाय बताया है. जो और सरसों में यदि पाला की संभावना बन रही है तो सिंचाई कर देना बेस्ट जरिया. वहीं गेहूं की पत्तियों में दोपहर में डाईमिथाइल सल्फोऑक्साइड 0.1 प्रतिशत का 100-125 लीटर घोल बनाकर छिड़काव कर सकते हैं.