Kite Landed during India West Indies Match: क्रिकेट के बीच पतंगबाजी! इधर विंडीज की धज्जियां उड़ा रहा था भारत, मैदान में लैंड हो गई पतंग, देखें VIDEO

Last Updated:October 12, 2025, 21:39 IST
एक उड़ती हुई पतंग कटकर भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दिल्ली टेस्ट के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम में आ गई. कुछ खिलाड़ी इसे देखकर हैरा रह गए. हालांकि पुरानी दिल्ली में छुट्टी के दिन पतंगबाजी का चलन आम है. यही इस इलाके का मिजाज भी है.
ख़बरें फटाफट
मैच के बीच में कटकर एक पतंग आ गई.
नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दिल्ली टेस्ट पर शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने मजबूत पकड़ बना रखी है. भारत द्वारा बनाए 518 रनों के जवाब में विंडीज की टीम 248 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. जिसके बाद टीम ने विंडीज के धुरंधरों को फॉलोऑन पर खिलाने का निर्णय लिया. आज वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम में पुरानी दिल्ली की धमक दिखाई दी. मैच के दौरान एक उड़ती हुई पतंग स्टेडियम के बीचों-बीच आ गिरी.
इस कटी पतंग और मांझे को लपेटकर बाउंडी के बाहर पहुंचाया गया. जिस जगह अरुण जेटली स्टेडियम बना है, उसके ठीक बाजू में दरियागंज और पुरानी दिल्ली के इलाके हैं. इन इलाकों में साल-भर पतंगबाजी का चलन रहता है. भारत-वेस्टइंडीज मैच के दौरान भी स्थानीय युवक संडे की छुट्टी का लुत्फ उठाते हुए पतंगबाजी कर रहे थे. तभी एक कटी हुई पतंग सीधे स्टेडियम में आ धमकी. स्टेडियम में मैच देखने आए लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया.