कस्टमाइज्ड गिफ्ट शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें और कम पूंजी में कमाएं

Last Updated:January 03, 2026, 20:48 IST
अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की चाहत हर किसी में होती है. लेकिन सही रास्ता न पता होने की वजह से कई लोग कंफ्यूज हो जाते हैं. खासकर कम पूंजी में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए युवा नए रास्ते ढूंढते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपका पैसा कम लगेगा और मुनाफा ज्यादा होगा.
ख़बरें फटाफट

नई दिल्ली. अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की चाहत हर किसी में होती है. लेकिन सही रास्ता न पता होने की वजह से कई लोग कंफ्यूज हो जाते हैं. खासकर कम पूंजी में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए युवा नए रास्ते ढूंढते हैं. ऐसे लोगों के लिए कस्टमाइज्ड गिफ्ट शॉप एक शानदार मौका है. इसे सिर्फ एक छोटे कमरे से शुरू किया जा सकता है. आजकल लोग एक-दूसरे को गिफ्ट देने में कुछ नया चाहते हैं. इसलिए पर्सनलाइज्ड प्रोडक्ट्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है. इस बिजनेस से रोजाना हजार रुपये या उससे ज्यादा कमाई हो सकती है.
अभी बर्थडे, शादी जैसे खास मौकों पर यादगार गिफ्ट देना एक ट्रेंड बन गया है. मोबाइल कवर, टी-शर्ट, कॉफी मग या तकिए पर फोटो प्रिंट करवाना इस बिजनेस का मुख्य हिस्सा है. कस्टमर की फोटो या नाम को उनकी पसंद की चीज पर सुंदर तरीके से प्रिंट करना होता है. इससे उस चीज को एक खास पहचान मिलती है. शहरों से लेकर गांवों तक ऐसे शॉप्स की डिमांड बढ़ रही है. त्योहारों के समय इन प्रोडक्ट्स की बिक्री और भी तेज हो जाती है.
कितना लगाना होगा पैसा?
निवेश की बात करें तो यह बहुत ही कम खर्च वाला बिजनेस है. लाखों रुपये लगाने की जरूरत नहीं है. एक सब्लिमेशन प्रिंटिंग मशीन करीब पंद्रह हजार रुपये में मिल जाती है. इसके साथ एक लैपटॉप, प्रिंटर काफी है. खाली मग, टी-शर्ट, फोटो फ्रेम जैसी चीजें कच्चे माल के तौर पर लानी होंगी. कुल मिलाकर सत्तर से अस्सी हजार रुपये में पूरा सेटअप तैयार हो जाता है. बड़ी दुकान किराए पर लेने की जरूरत नहीं, घर से ही काम किया जा सकता है. इससे एक्स्ट्रा खर्च भी कम हो जाता है.
ग्राहक की होंगे एडवर्टाइजर
अगर आप अच्छी सर्विस देंगे तो कस्टमर ही आपके बिजनेस का प्रचार करेंगे. एक बार आपका काम पसंद आ गया तो लोग बार-बार आएंगे और दूसरों को भी बताएंगे. ऐसे में महीने में पचास हजार रुपये तक आसानी से कमाए जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर अपने डिजाइन दिखाने से ऑर्डर बढ़ सकते हैं. व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स से लोकल कस्टमर को भी टारगेट कर सकते हैं. अगर आप क्रिएटिविटी दिखाएंगे तो इस फील्ड में बड़ी सफलता मिल सकती है. कम मेहनत में ज्यादा कमाई का यह अच्छा तरीका है.
जेन जी के लिए परफेक्ट बिजनेस
युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन स्वरोजगार का मौका है. जो लोग खुद आगे बढ़ना चाहते हैं उनके लिए यह सही प्लेटफॉर्म है. इसमें ज्यादा स्टाफ की जरूरत नहीं, अकेले ही सब काम संभाल सकते हैं. नए आइडियाज के साथ अलग-अलग डिजाइन बनाएंगे तो मार्केट में कॉम्पिटिशन का सामना करना आसान होगा. भविष्य में गिफ्टिंग का बिजनेस और बढ़ेगा, इसलिए अभी से शुरू करना फायदेमंद है. जो लोग आर्थिक आजादी चाहते हैं उनके लिए यह बिजनेस आइडिया एक गाइड की तरह है. अगर आप मेहनत से काम करेंगे तो यह छोटा सा प्रयास भी एक बड़ा ब्रांड बन सकता है.
About the AuthorJai Thakur
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 03, 2026, 20:48 IST
homebusiness
Business Idea: एक छोटे कमरे से हर महीने 50 हजार रुपये कमाएं!



