Business

How to start garments shop: सिर्फ इतने बजट में खोल सकते हैं कपड़ों की दुकान, जानें पूरा सेटअप प्लान – Uttarakhand News

Last Updated:August 17, 2025, 20:54 IST

How to start garments shop: कम पैसों में एक छोटे बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो गार्मेंट्स शॉप एक अच्छा तरीका हो सकता है. छोटी स्तर से शुरु होते ही ये कारोबार कुछ सालों में बड़ा हो जाएगा यानी चंद सालों में हो जाएंगे मालामाल. कैसे शुरु करें?

ख़बरें फटाफट

देहरादून (How to start garments shop): अगर आप कोई बिजनेस शुरु करने की सोच रहे हैं तो कपड़ों की दुकान यानी गार्मेंट्स शॉप आपके लिए मुनाफ़े का सौदा साबित हो सकता है. फैशन का कारोबार कभी भी फीका नहीं पड़ता है. हर मौसम, हर त्योहार और हर मौके पर क्लॉथ (कपड़ों) की डिमांड बनी रहती है. अब सवाल उठता है कि इस बिजनेस को शुरु करने के लिए कितने रुपयों की (Kapdo Ki Dukan Kaise Khole) ज़रूरत होती है. साथ ही, किन-किन ज़रूरी चीज़ों की आवश्यकता होती है. आइए, विस्तार से समझते हैं. 

दुकान खोलने आएगा इतना खर्च 
अगर आप छोटे शहर या कस्बे से संबंध रखते हैं और वहां छोटी गार्मेंट्स शॉप (Garments Shop Setup Cost In India) खोलने की सोच रहे हैं तो लगभग 4-5 लाख रु. में शुरुआत हो सकती है. वहीं, अगर आप बड़े शहरों में दुकान खोलने की सोच रहे हैं तो बजट बढ़कर 9-10 लाख रु. पहुंच सकता है. अगर बजट कम है तो भी घबराने की ज़रूरत नहीं है. होम बेस्ड या ऑनलाइन बिजनेस सिर्फ 35 हज़ार से 2 लाख रु. तक में शुरु किया जा सकता है. थोक से खरीदकर रीसेल करना इसमें बेहतर विकल्प हैं.

कहां-कहां होगा खर्च?अब सवाल उठता है कि 4-5 लाख रु. की लागत कहां-कहां आएगी? अगर आपकी अपनी जगह नहीं तो स्वभाविक आपको किराए पर एक जगह लेनी होगी. अनुमानित दुकान का किराया 5 से 35 हज़ार रु. महीना हो सकता है, लेकिन ये दर लोकेशन के हिसाब से तय होती है. शुरुआती कपड़ों की (Khapdo Ki Shop Kholne Me Kitna Kharcha Aayega) खरीद पर 2-4 लाख रु. लग सकते हैं. इसके साथ ही, रैक, काउंटर, लाइटिंग पर 35 हज़ार से 1 लाख रु. तक खर्चा आ सकता है. प्रचार के लिए  10 से 20 हज़ार रु. लग सकते हैं. इसके अलावा, रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस जैसी चीज़ें भी हैं. अगर आप एक सहायक स्टाफ रखते हैं तो उसकी सैलरी 8 से 15 हज़ार प्रति माह हो सकती है. हालांकि ये सब खर्चे अनुमानित हैं.

किन चीज़ों की होगी ज़रूरत?एक्सपर्ट करण रोहिल्ला ने बताया कि भीड़भाड़ वाला बाजार, मॉल या हाई फुटफॉल एरिया हो. इसके अलावा, डिस्प्ले रैक, हैंगर, मिरर, बिलिंग काउंटर, फर्नीचर, CCTV, लेडीज़, जेंट्स, किड्स, पार्टीवियर या डेलीवियर, जो भी कैटेगरी चुनें, स्टॉक थोक बाजार (दिल्ली, मुंबई, सूरत) से लें. बोर्ड, बैनर, सोशल मीडिया पेज, इंस्टाग्राम व फेसबुक पर एक्टिव प्रोमोशन करें. शुरुआत में फैमिली या पार्ट टाइम हेल्प, बाद में प्रोफेशनल स्टाफ.

कपड़ों का कारोबार समय और ट्रेंड के साथ बढ़ने वाला बिजनेस है. एक छोटी या मीडियम गार्मेंट्स शॉप के लिए 5–10 लाख रुपये का बजट पर्याप्त है, जबकि ऑनलाइन या होम बेस्ड मॉडल सिर्फ 30 हज़ार-2 लाख रुपये में भी शुरू हो सकता है. सफलता के लिए जरूरी है, सही लोकेशन, ट्रेंडी और क्वालिटी स्टॉक, अच्छा कस्टमर सर्विस और मजबूत मार्केटिंग. अगर आप समझदारी से शुरुआत करें और फैशन ट्रेंड्स के साथ अपडेट रहें, तो यह बिजनेस न सिर्फ जल्दी खड़ा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: मैदा-आलू मिलाकर बेचा जा रहा ‘मिलावटी खोया’! इन 4 धांसू ट्रिक्स से खोले असली-नकली की पोल
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए
यहां क्लिक करें।Location :

Dehradun,Uttarakhand

First Published :

August 17, 2025, 20:54 IST

homebusiness

सिर्फ इतने बजट में खोल सकते हैं कपड़ों की दुकान, जानें पूरा सेटअप प्लान

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj