मनी प्लांट की देखभाल कैसे करें | Money Plant Winter Care Tips Gardening

Last Updated:January 08, 2026, 08:11 IST
Money Plant Winter Care Tips Gardening: सर्दियों में कम धूप और ओस के कारण मनी प्लांट की पत्तियां अक्सर पीली और बेजान हो जाती हैं. इसे ठीक करने के लिए कच्चे दूध का पानी मिलाकर स्प्रे करना एक बेहतरीन घरेलू उपाय है. इसके अलावा, पौधे को अत्यधिक पानी से बचाना और कोहरे वाली रातों में शेड के नीचे रखना जरूरी है. धूप का सही प्रबंधन और जड़ों में एप्सम साल्ट का प्रयोग पौधे को दोबारा हरा-भरा और स्वस्थ बना सकता है.
अधिकांश घरों में लोग सुख-समृद्धि के लिए मनी प्लांट का पौधा लगाते हैं, लेकिन सही देखभाल की जानकारी न होने के कारण सर्दियों में इसकी पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं. गार्डनिंग एक्सपर्ट बीके राजूभाई के अनुसार, मनी प्लांट एक उष्णकटिबंधीय पौधा है, इसलिए सर्दियों के दौरान इसकी विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है ताकि इसे खराब होने से बचाया जा सके.

सर्दियों में अत्यधिक ठंड, कम धूप और पानी देने के गलत तरीकों की वजह से मनी प्लांट के पत्ते पीले पड़ने लगते हैं और बेल सूखने लगती है. इससे पौधा दिखने में बेजान और मुरझाया हुआ लगता है. हालांकि, इन पत्तों को दोबारा हरा-भरा बनाने के लिए आप कुछ आसान घरेलू उपाय आजमा सकते हैं. यदि सही समय पर इन नुस्खों को अपना लिया जाए, तो मनी प्लांट की प्राकृतिक चमक और हरियाली को वापस पाया जा सकता है.

मनी प्लांट को सर्दियों में सूखने से बचाने के लिए आप एक प्रभावी घरेलू तकनीक आजमा सकते हैं. कोयले की राख और बेकिंग सोडा का मिश्रण आपके पौधे में नई जान डाल सकता है. कोयले की राख मिट्टी के पोषक तत्वों को बढ़ाने और उसे उपजाऊ बनाने का काम करती है. वहीं, बेकिंग सोडा के एंटी-फंगल गुण पौधे को हानिकारक फंगस और कीटाणुओं से बचाते हैं. इन दोनों के उपयोग से मनी प्लांट की जड़ों को मजबूती मिलती है और पौधा फिर से स्वस्थ नजर आने लगता है.
Add as Preferred Source on Google

पौधों को फिर से हरा-भरा और स्वस्थ बनाने के लिए एक बेहद प्रभावी तरीका अपनाया जा सकता है. सबसे पहले पौधे की मिट्टी की अच्छी तरह से गुड़ाई कर लेनी चाहिए ताकि हवा का संचार बेहतर हो सके. इसके बाद एक चुटकी बारीक राख लेकर उसमें उतनी ही मात्रा में बेकिंग सोडा मिला लें. तैयार किए गए इस मिश्रण को पौधे की जड़ों के पास मिट्टी में डाल दें और ऊपर से पानी का हल्का स्प्रे कर दें. यदि आप सप्ताह में एक बार इस प्रक्रिया को दोहराते हैं, तो आपका पौधा जल्द ही फिर से खिल उठेगा और पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगा.

दिए गए सुझावों के अलावा कुछ अन्य बातों का ध्यान रखने से आपका पौधा हमेशा हरा-भरा बना रहेगा. इस पौधे को रोजाना तेज धूप की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन हल्की धूप मिलने पर इसकी ग्रोथ काफी अच्छी होती है. मनी प्लांट को ऐसी जगह रखना सबसे बेहतर होता है जहां पर्याप्त रोशनी आती रहे. इसके साथ ही पाला पड़ने या सर्द हवाओं से पौधे का बचाव करना बहुत जरूरी है. सिंचाई के मामले में ध्यान रखें कि जब मिट्टी पूरी तरह सूख जाए, तभी पौधे को हल्का पानी दें. एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि सर्दियों के मौसम के दौरान पौधे की प्रूनिंग यानी उसकी मृत शाखाओं और पत्तियों को हटाने का काम बिल्कुल न करें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 08, 2026, 08:11 IST
homelifestyle
ठंड में मुरझा रहा मनी प्लांट! सिर्फ ये घरेलू तरीका आजमाएं, हरा-भरा रहेगा पौधा!



