Ravindra Jadeja on ODI snub: रवींद्र जडेजा ने कहा, सलेक्टर्स ने बता दिया था वनडे टीम में नहीं चुना जाएगा

Last Updated:October 12, 2025, 05:05 IST
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल वनडे कप्तान बने, रवींद्र जडेजा को टीम में जगह नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं ने पहले ही इसकी जानकारी दे दी थी.रवींद्र जडेजा को पहले से पता था ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम में नहीं चुना जाएगा
नई दिल्ली. भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर चुका है. चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटाने का फैसला लिया. शुभमन गिल को कप्तानी दिए जाने की वजह से हर तरफ इसको लेकर बातें हो रही है. कुछ इसे सही मान रहे हैं तो कुछ आलोचना कर रहे हैं. चयनकर्ताओं के एक और फैसले से हर कोई हैरान है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में रवींद्र जडेजा को शामिल नहीं किये जाने पर कई लोगों को हैरानी हुई. वहीं ये फैसला इस स्टार ऑलराउंडर के लिए बिल्कुल भी चौंकाने वाला नहीं था. जडेजा को सलेक्शन कमेटी और टीम मैनेजमेंट की तरफ से टीम में ना चुने जाने की जानकारी दे दी गई थी.
जडेजा ने कहा कि वह 2027 विश्व कप खेलने के इच्छुक हैं क्योंकि 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद 50 ओवर का विश्व कप उनके लिए किसी ‘अधूरे काम’ की तरह है. जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद शनिवार को यहां कहा, ‘‘यह मेरे हाथ में नहीं है लेकिन मैं 2027 विश्व कप खेलना चाहता हूं. टीम प्रबंधन, चयनकर्ताओं ने कुछ सोच कर ही मुझे ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना होगा.’’
चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने कहा है कि उन्होंने जडेजा को इसलिए नहीं चुना क्योंकि उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बायें हाथ के दो स्पिनर (अक्षर पटेल टीम में हैं) को चुनने में कोई तर्क नजर नहीं आया. जडेजा ने हालांकि अपने, अगरकर, मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के बीच हुई बातचीत का खुलासा नहीं किया लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि कम से कम उन्हें टीम की योजना के बारे में तो बताया गया.
उन्होंने कहा, ‘‘कोई कारण जरूर होगा और उन्होंने मुझसे बात भी की है. ऐसा नहीं है कि टीम की घोषणा के बाद मुझे कोई आश्चर्य हुआ. यह अच्छा है कि कप्तान, (मुख्य) चयनकर्ता और कोच ने मुझसे बात की और अपनी सोच और कारणों को मुझसे साझा किया. इसलिए मैं खुश हूं लेकिन जब भी मुझे मौका मिलेगा, मैं अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा.’’
जडेजा का मानना है कि अभी के बजाय बहुत कुछ 2027 में विश्व कप से पहले खेले जाने वाले वनडे मैचों पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे विश्व कप में खेलने का मौका मिलता है, तो यह टूर्नामेंट से पहले के मैचों पर निर्भर करेगा और अगर मैं उनमें अच्छा प्रदर्शन करता हूं, तो यह अच्छा होगा. पिछली बार खिताब के करीब पहुंच कर लेकिन चूक गए थे, इसलिए यह एक अधूरा काम है.’’
Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 12, 2025, 05:05 IST
homecricket
वनडे टीम में तुम्हें नहीं लेंगे, चयनकर्ता ने जडेजा को पहले ही बोल दिया था