समीरा रेड्डी ने 2025 को कहा अलविदा, फिल्म ‘चिमनी’ से कमबैक को तैयार, एक्ट्रेस के इमोशनल बयान पर कमेंट कर रहे फैंस

Last Updated:December 19, 2025, 23:58 IST
समीरा रेड्डी ने 2025 के लिए आभार जताया. वे परिवार के साथ गोवा में शानदार जिंदगी जी रही हैं. वे फिल्म चिमनी से 13 साल बाद सिनेमाघरों में वापसी कर रही हैं.
ख़बरें फटाफट
समीर रेड्डी की पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
नई दिल्ली: साल 2025 को समाप्त होने में कुछ दिन बाकी हैं. आम लोगों के साथ-साथ खास लोग अभी से नए साल के जश्न की तैयारी में जुट गए हैं. अक्सर हम सोचते हैं कि इस साल हमने क्या खोया और क्या पाया. इसी को हाईलाइट करते हुए मशहूर अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने साल को विदा किया. उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर साल भर की कुछ प्यारी झलकियां साझा कीं और दिल से आभार जताया. अभिनेत्री ने लिखा, ‘2025 के लिए मैं दिल से आभारी हूं. अपने परिवार, टीम, दोस्तों, शुभचिंतकों और उन सभी लोगों के लिए जो हमें अच्छी ऊर्जा देते हैं. मैं भी प्यार और अच्छे भावों के साथ वही ऊर्जा आप सभी को वापस भेज रही हूं. बस एक पल ठहरकर आभार महसूस कर रही हूं.’
अभिनेत्री ने इस पोस्ट के माध्यम से परिवार के साथ बिताए पलों, बच्चों की मस्ती और कुछ खास मौकों की तस्वीरें शेयर कीं. उनकी यह पोस्ट फैंस को काफी पसंद आई है. समीरा रेड्डी ने मनोरंजन जगत में खास पहचान बनाई है, लेकिन शादी के बाद उन्होंने सिल्वर स्क्रीन से ब्रेक लेकर परिवार संग गोवा शिफ्ट होकर हेल्दी लाइफस्टाइल पर ज्यादा ध्यान दिया. वे सोशल मीडिया पर हेल्दी और टेस्टी रेसिपी भी शेयर करती रहती हैं.
फिल्म चिमनी में निभा रहीं दिलचस्प रोलसमीरा 13 साल बाद फिल्म चिमनी से सिनेमाघरों में वापसी कर रही हैं, जिसमें वे काली का किरदार निभा रही हैं. यह फिल्म हॉरर-थ्रिलर का मिक्स कॉम्बिनेशन है और दुर्लभ चिकित्सीय स्थिति और पुरानी पद्धति के इलाज को दिखाती है. फिल्म में समीरा गर्भ में पल रहे दो जुड़वा बच्चों को बचाने और पिशाच से लड़ती दिखाई देंगी. मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज कर दिया है, जिसे देखकर फैंस फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
About the AuthorAbhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
December 19, 2025, 23:58 IST
homeentertainment
समीरा रेड्डी ने 2025 को कहा अलविदा, फिल्म ‘चिमनी’ से कमबैक को तैयार



