how to use old mobile as cctv camera security of home without internet night vision camera-बहुत कम के होते हैं पुराने फोन, बिना एक रुपये खर्च किए आसान तरीके से बन जाते हैं CCTV कैमरा

क्या आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन बेकार पड़ा है? अब उसे फेंकने की जरूरत नहीं! ऐसा इसलिए क्योंकि आसान तरीके से आप पुराने मोबाइल को CCTV कैमरा बना सकते हैं. पुराने मोबाइल फोन को CCTV कैमरा बनाने के लिए आपको कुछ खर्च नहीं करना होगा. इससे आप अपने घर या दुकान की निगरानी कर सकते हैं. अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है जो अब आप इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आप उसे फिर से काम का बना सकते हैं.
इसके लिए बस आपको एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन, एक चार्जर और एक मोबाइल स्टैंड या कोई ऐसी जगह चाहिए जहां आप फोन को स्थिर रख सकें.
सबसे पहले जान लें कि आपको क्या-क्या चाहिए:एक पुराना स्मार्टफोन (Android या iPhone)Wifi कनेक्शनचार्जर और केबलमोबाइल स्टैंड और कोई सेफ जगह.
इसके लिए आपको एक ऐप इंस्टॉल करना होगा. ऐसे कई ऐप हैं जो पुराने फोन को कैमरे की तरह इस्तेमाल करने की सुविधा देते हैं. इनमें से कुछ अच्छे ऐप्स हैं.
Alfred Camera ऐप लाइव वीडियो, मोशन डिटेक्शन, क्लाउड में वीडियो सेव करने की सुविधा देता है.IP Webcam (Android) ऐप लोकल नेटवर्क पर लाइव स्ट्रीम, मोशन डिटेक्शन की सुविधा देती है.Manything (iPhone) ऐप क्लाउड रिकॉर्डिंग, अलर्ट फीचर के साथ आती है.WardenCam Google Drive या Dropbox पर रिकॉर्डिंग फीचर और रात में भी देखने की सुविधा मिलती है.
इनमें से कोई भी एक ऐप अपने पुराने फोन और नए फोन दोनों में डाउनलोड कर सकते हैं.
पुराने फोन को कैमरे की तरह कैसे सेट करें?पुराने फोन में ऐप खोलें और ‘Camera’ मोड सेलेक्ट करें.फिर कैमरा, माइक आदि की परमिशन दें.उस जगह रखें जहां की निगरानी करनी है जैसे घर का मुख्य दरवाजा, बच्चों का कमरा या फिर दुकान.
नए फोन को देखने के लिए इस्तेमाल करें
नए फोन में भी वही ऐप इंस्टॉल करें.उसी अकाउंट से लॉगइन करें जो पुराने फोन में किया है.अब ‘Viewer’ मोड सेलेक्ट करें, इससे आप लाइव वीडियो देख पाएंगे.
फोन को सही जगह पर रखेंफोन को किसी स्टैंड या ट्राइपॉड में लगाकर सही दिशा में सेट करें.ध्यान रहे कि फोन चार्जिंग पर लगा हो ताकि बैटरी खत्म न हो.Wi-Fi अच्छा काम कर रहा हो.
सिक्योरिटी का ध्यान रखेंऐप में मजबूत पासवर्ड सेट करें.अगर फोन में App Lock या Secure Folder का ऑप्शन है तो इस्तेमाल करें.
इस आसान तरीके से आप बिना ज्यादा खर्च किए, अपने पुराने मोबाइल को एक स्मार्ट CCTV कैमरा बना सकते हैं. यह घर की सिक्योरिटी, बच्चों की निगरानी, बुजुर्गों की देखभाल या दुकान की निगरानी के लिए बेहद काम का है.



