A virtual war broke out on Twitter between Union Minister Gajendra Singh Shekhawat and Chief Whip Mahesh Joshi– News18 Hindi

‘आप ही हैं साजिश के मुख्य किरदार’
गजेंद्र सिंह शेखावत के ट्वीट पर मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने ट्वीट के जरिए ही पलटवार किया. जोशी ने कहा ‘मेज पर पड़े जिस कागज पर लिखा कुछ भी पढ़ने में नहीं आ रहा है, उसे मेरा नोटिस बताना सिद्ध करता है कि आपको साजिश के पुर्जे-पुर्जे की पहचान और जानकारी है. क्योंकि पूरी साजिश के मुख्य किरदार आप ही हैं और आपके दबाव से ही दिल्ली पुलिस ने मुझे वह नोटिस भेजा था. लेकिन मंत्री महोदय नोटिस सही धारा में भिजवाया होता तो बिना पता पूछे सिर के बल आपकी दिल्ली पुलिस की सेवा में हाजिर होता. आपकी स्वयं की नादानी से ही आपका प्लान चौपट हो गया. भगोड़ा मानसिक संतुलन बेचारा. खैर आपको राजस्थान ACB के पते की जानकारी नहीं तो मैं भेजूं ?’

गजेंद्र सिंह शेखावत के ट्वीट का स्क्रीनशॉट
इसलिए हुआ एसीबी का जिक्र
गौरतलब है कि फोन टैपिंग मामले में राजस्थान एसीबी में केंद्रीय मंत्री शेखावत पर जांच विचाराधीन है, जिसमें कांग्रेस उनसे वॉइस सैंपल देने की मांग कर रही है. केंद्रीय मंत्री और मुख्य सचेतक के बीच अभी बयानबाजी का युद्ध छिड़ा हुआ है और मुख्य सचेतक ने केंद्रीय मंत्री शेखावत के लिए भगोड़ा शब्द तक का इस्तेमाल किया.