Health
Global Deaths Doubled in 10 Years, Hidden Threat Emerges | मौत का नया रूप: फंगल संक्रमण का बोलबाला, कोविड को भी पीछे छोड़ा

जयपुरPublished: Jan 17, 2024 08:18:16 am
दुनिया भर में फंगल संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या पिछले दशक में दोगुनी हो गई है. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि हर साल अब 38 लाख लोग फंगल संक्रमण से मरते हैं, जबकि दस साल पहले यह संख्या 20 लाख थी. यह आंकड़ा कुल वैश्विक मौतों का लगभग 6.8% है.
Global Deaths Doubled in 10 Years, Hidden Threat Emerges
दुनिया भर में फंगल इंफेक्शन से होने वाली मौतों में पिछले दशक में दोगुना इजाफा हुआ है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि हर साल होने वाली 20 लाख मौतों से बढ़कर, अब हर साल लगभग 38 लाख मौतें फंगल इंफेक्शन की वजह से हो रही हैं। ये आंकड़े बहुत चिंताजनक हैं और ये मौतें कुल वैश्विक मौतों का लगभग 6.8% हैं।