भारत-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में कैसी होगी पिच और प्लेइंग XI

Last Updated:March 01, 2025, 14:32 IST
India vs New Zealand Champions Trophy भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 2 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी में आमने सामने होंगी. दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में अब तक 2-2 मैच जीते हैं. दुबई में मैच होगा जहां पिच धीमी है और स्…और पढ़ें
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला 2 मार्च रविवार को
हाइलाइट्स
भारत और न्यूजीलैंड 2 मार्च को भिड़ेंगे.दुबई में मैच, पिच धीमी और स्पिनरों को मदद.मौसम साफ, बारिश की संभावना 5%.
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी में 2 मार्च रविवार को भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी. यह मैच इस बात को तय करेगा कि ग्रुप में कौन सी टीम टॉप पर रहेगी. जो भी टीम पहले नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचेगी उसे ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम से खेलना होगा. भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही जी हासिल किया है. इस मैच में कौन सी टीम जीत दर्ज करेगी यह देखना दिलचस्प होगा.
सुपर संडे में जैसे भारतीय फैंस के लिए 23 फरवरी के दिन पाकिस्तान के खिलाफ एक धमाकेदार मैच भारत ने खेला था वैसे ही अब न्यूजीलैंड के साथ देखने की उम्मीद होगी. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश औऱ फिर पाकिस्तान को हराया था. न्यूजीलैंड ने पहले पाकिस्तान और फिर बांग्लादेश को पीटा था. दोनों ही टीमें 2-2 मैच जीतकर तीसरा मैच अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी.
कैसा रहेगा मौसम?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में मौसम मेहबान रहेगा. दुबई में रविवार 2 मार्च को एक्यू वेदर के मुताबिक तापमान 24 डिग्री रहने वाला है. ह्यूमिडिटी की बात करें तो 47 फीसदी रहने की उम्मीद है. मैच के दौरान हवा 29 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है. मैच के दिन यानी रविवार को आसमान साफ रहेगा और दिन धूप खिली रहेगी. मैच के दौरान बारिश की संभावना महज 5 फीसदी है.
कैसा है पिच रिकॉर्ड?दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेल ाजाना है. भारतीय टीम ने अब तक इस मैदान पर कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें 7 बार जीत हासिल की है और 1 में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान की पिच धीमी बताई जा रही है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है. गेंद पिच पर थोड़ी रुक कर आती है. शुरुआत में बल्लेबाजों को परेशानी होती है लेकिन क्रीज पर वक्त बिताने के बाद बल्लेबाजी आसान हो जाती है.
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XIरोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XIविल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 01, 2025, 14:32 IST
homecricket
भारत-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में कैसी होगी पिच और प्लेइंग XI