Entertainment
‘प्रभास के सामने ऋतिक रोशन कुछ नहीं है’, साउथ सुपरस्टार ने कही बड़ी बात, फैंस बोले- ‘पहले पूरा वीडियो देख लो’

नई दिल्ली. साउथ और बॉलीवुड स्टार्स के फैंस उन्हें हर तरह से सपोर्ट करते हैं. दोनों ही इंडस्ट्री के स्टार्स अक्सर सुर्खियों में भी छाए रहते हैं. बीते दिनों प्रभास पर टिप्पणी करके अरशद वारसी ट्रोल हो रहे थे, अब अल्लू अर्जुन ने प्रभास को नंबर वन बताकर ऋतिक रोशन पर तंज कसा है.
सोशल मीडिया पर साउथ स्टार अल्लू अर्जुन का थ्रोबैक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में वह ऋतिक रोशन और प्रभास को कंपेयर कर रहे हैं. दरअसल, यह वीडियो इस बीच सामने आया है, जब अरशद वारसी ने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास काम पर टिप्पणी की थी, जो प्रभास के फैंस को नागवार गुजरी थी. सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
old video of Allu Arjun’s comments on Hrithik Roshan resurfacingbyu/KramerDwight inBollyBlindsNGossip