Entertainment

ऋतिक-सबा के रिलेशनशिप को हुए 3 साल, ‘पार्टनर’ के लिए एक्टर ने किया पोस्ट, हुए ट्रोल- ‘भाई क्या मजबूरी थी’

नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन, जिन्हें आखिरी बार ‘फाइटर’ में देखा गया था, अपनी पार्टनर सबा आजाद के साथ तीसरी सालगिरह मना रहे हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस और सिंगर के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर साझा की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा. सोशल मीडिया पर जैसी ही ऋतिक का ये पोस्ट वायरल हुआ नेटिजंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

ऋतिक रोशन ने 2022 में करण जौहर की 50वीं जन्मदिन की पार्टी में सबा आजाद के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी, जब यह कपल एक दूसरे के हाथ में हाथ डालकर उस पार्टी में पहुंचा था. तभी से दोनों सोशल मीडिया पर एक्टर खबरों में बने रहे रहते हैं.

ऋतिक ने सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट किया?अब ऋतिक ने सबा के साथ नया पोस्ट किया है, जो काफी चर्चा में है, दरअसल, इस पोस्ट में दोनों स्माइल करते हुए कैमरे की तरफ देख रहे हैं. हालांकि जो कैप्शन है उसने सबका ध्यान अपनी ओर जरूर खींचा और फैंस को भी कन्फ्यूज कर दिया है. तस्वीर में सबा रेट्रो स्टाइल में नजर आ रही हैं. वहीं ऋतिक ने ब्लैक टी शर्ट, पैंट और हैट पहनी है. तस्वीर शेयर कर ऋतिक ने लिखा, ‘हैप्पी एनिवर्सरी पार्टनर…1-10-2024’. सबा ने भी यही तस्वीर शेयर की है और लिखा- ‘हैप्पी 3 साल पार्टनर.’

Hrithik Roshan, Hrithik Roshan News, Hrithik Roshan Post, Hrithik Roshan Saba Azad 3rd anniversary, Hrithik Roshan brutally troll after shares post for Saba Azad, who is saba Azad, ऋतिक रोशन, सबा आजाद, ऋतिक रोशन हुए ट्रोल
ऋतिक रोशन और सबा आजाद दोनों ने ये पोस्ट शेयर किया है.

ट्रोल्स के गले नहीं उतर रहा पोस्टदोनों के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स दोनों को बधाई दे रहे हैं. लेकिन ट्रोल्स के गले ये पोस्ट नहीं उतर रहा. कुछ पूछ रहे हैं कि शादी कब हुई तो कोई उन्हें कह रहा है कि किस मजबूरी के कारण वो इस रिलेशनशिप में हैं. एक यूजर ने लिखा-’50 साल के एक्टर की क्या मजबूर रही होगा’. एक अन्य ने लिखा- ‘ भैया बेबी को स्कूल छोड़ने जा रहे हैं’. एक अन्य ने लिखा- ‘ऐसी भी क्या मजबूरी थी, इससे बढ़िया पहले वाली थी’. एक अन्य ने लिखा- ‘माना प्यार अंधा होता है, लेकिन तुमको ये ही मिली थी’. वहीं, बहुत से यूजर्स उन्हें कह रहे हैं कि उनकी पार्टनर कोई और होने चाहिए.

सुजैन खान से तोड़ चुके हैं रिश्ताआपको बता दें कि इससे पहले ऋतिक की शादी सुजैन खान से हुई थी. दोनों ने 20 दिसंबर, 2000 को शादी की थी. 2006 में उनके पहले बच्चे ऋहान रोशन का जन्म हुआ और मई 2008 में उनके छोटे बेटे ऋदान रोशन का जन्म हुआ. इस जोड़े ने 13 दिसंबर, 2012 को आपसी सहमति से अलग होने की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था. हालांकि, इस बात ने कई लोगों को हैरान कर दिया कि दोनों के बीच क्या गलत हो सकता है, लेकिन इस जोड़े ने अपने अलगाव के पीछे की वजह के बारे में कोई और जानकारी देने से इनकार कर दिया.

Tags: Entertainment news., Hrithik Roshan

FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 08:42 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj