Sports
HS Prannoy made it to the semi-finals with Satwiksairaj Rankireddy Chirag Shetty in Indian Open 2024 | Indian open: प्रणॉय का बेहतरीन प्रदर्शन, चिराग-सात्विक के साथ सेमीफाइनल में बनाई जगह
सात्विकसाईराज और चिराग की दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में एकतरफा जीत के साथ इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में जगह नामा ली है। वहीं एचएस प्रणय को पहली बार घरेलू प्रतियोगिता के अंतिम चार में जगह बनाने के लिए तीन गेम तक जूझना पड़ा।
Indian Open 2024: एशियाई खेल 2022 के स्वर्ण पदक विजेता चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के अलावा कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणय योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार रात खेले गये युगल मुकाबले में चिराग-सात्विक ने डेनमार्क के किम एस्ट्रुप और एंडर्स रासमुसेन के खिलाफ 21-7, 21-10 से जीत दर्ज की, वहीं प्रणय ने चीनी ताइपे के वांग त्ज़ु वेई को कड़े मुकाबले में 21-11, 17-21, 21-18 से हरा कर पुरुष एकल वर्ग में अंतिम चार में अपनी जगह बनायी।