HSSC Group D Exam: हरियाणा SSC ने जारी की ग्रुप डी का एग्जाम सिटी स्लिप, ऐसे करें आसानी से डाउनलोड
HSSC Group D Exam City Slip: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप डी पदों की भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप जारी कर दी है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, वे HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आयोग की ओर से OMR आधारित मोड में HSSC ग्रुप डी सामान्य पात्रता परीक्षा का संचालन करेगी.
परीक्षा 21 और 22 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 4:45 बजे तक आयोजित की जाएगी. साथ ही पांचवें विकल्प को चिह्नित करने के लिए पांच मिनट का समय दिया जाएगा. परीक्षा चंडीगढ़ और हरियाणा के विभिन्न शहरों, जिलों में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके ग्रुप डी परीक्षा के लिए अपना एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए उन्हें पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा.
उम्मीदवारों को ध्यान रखना है कि यह परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं है. यह स्लिप उम्मीदवारों को यह सूचित करने के लिए प्रदान की गई है कि उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए किस शहर में जाना होगा ताकि वे अपनी यात्रा की योजना बना सकें. एडमिट कार्ड, जिसमें परीक्षा केंद्र का नाम, रोल नंबर, परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग समय आदि का उल्लेख होगा, अलग से साझा किए जाएंगे. परीक्षा के दिन एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप नहीं, एडमिट कार्ड की आवश्यकता होगी.
यदि किसी उम्मीदवार को एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप डाउनलोड करने में कठिनाई होती है, तो वह ईमेल: hcet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.
HSSC Group D Exam City Slip ऐसे करें डाउनलोड
HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका HSSC Group D Exam City Slip स्क्रीन पर दिखाई देगी.
एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप डाउनलोड करें और इसे सेव करें.
ये भी पढ़ें…
इंटेलिजेंस ब्यूरो में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, 677 पदों पर होगी बहाली
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए इन विषय को पढ़ें जरूर, नहीं तो पास करना होगा मुश्किल
.
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, State Govt Jobs
FIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 14:40 IST