तलाई खुदाई के दौरान चांदी व अष्टधातु के मुगलकालीन 82 सिक्के मिले | Mughal era coins found during excavation in Jamwa Ramgarh jaipur

जमवारामगढ़ उपखण्ड खेड़ावास में मनरेगा में तलाई खुदाई कार्य के दौरान मुगलकाल के चांदी व अष्ट धातु के सिक्के मिले हैं।
जयपुर
Published: January 03, 2022 04:55:49 pm
जयपुर/बूज-मानोता। जमवारामगढ़ उपखण्ड खेड़ावास में मनरेगा में तलाई खुदाई कार्य के दौरान मुगलकाल के चांदी व अष्ट धातु के सिक्के मिले हैं। पुलिस ने बताया कि ग्राम खेड़ावास के पास मनरेगा योजना के तहत मजदूर तलाई खुदाई कर रहे थे। अचानक मजदूरों का फावड़ा एक वस्तु से टकराया। जब मजदूरों ने और खुदाई की तो उसमें से मिट्टी का घड़ा निकला। जिसमें मुगलकाल के 6 सिक्के बड़े व बटन साइज के 76 अन्य सिक्के मिले हैं। सूचना पर जमवारामगढ़ थाना प्रभारी जोगेंद्र राठौड़, पटवारी दिनेश मीणा व अन्य अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने सिक्के तहसीलदार के सुपुर्द कर दिए। साथ ही इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दी। इसके बावजूद भी विभाग का कोई भी कार्मिक मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद वहां पुलिस जाब्ता लगाया गया है।

तलाई खुदाई के दौरान मिले सिक्के
खेडावास गांव में तलाई खुदाई कार्य में सिक्के मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई। तलाई के ऊपर दिनभर लोगों का जमावड़ा लगा रहा। लेकिन पुलिस ने जहां सिक्के मिले उस जगह को अपने कब्जे में लेकर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी और रातभर पुलिस सीएलजी सदस्य सहित पंचायत कार्मिकों को यहां मौजूद रहने के लिए तैनात कर दिया है। सिक्के के ऊपर के चित्र को देखकर पुलिस सिक्कों को मुगलकाल के समय की मान रही है।
जोगेंद्र सिंह राठौड़, थाना प्रभारी जमवारामगढ़
अगली खबर