चोरी-छिपे बचते-बचते…युवक ने तोड़ा ट्रैफिक नियम, पुलिस से हो गई झड़प, पलक झपकते वीडियो वायरल

Last Updated:October 13, 2025, 04:26 IST
Jodhpur Railway Station Incident: जोधपुर रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवक चालान से बचने के लिए यातायातकर्मी से उलझ गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. बावजूद इसके यातायातकर्मी ने धैर्य और सभ्यता बनाए रखी और अंततः युवक का चालान काटा गया. यह घटना अनुशासन और शांति का उदाहरण बन गई.
ख़बरें फटाफट
jodhpur railway station incident
जोधपुर: जोधपुर रेलवे स्टेशन के बाहर हाल ही में एक विवादित घटना सामने आई, जिसने सोशल मीडिया पर तेजी से ध्यान खींचा. एक युवक ने चालान से बचने के लिए कानून को हाथ में लेने का प्रयास किया और ट्रैफिक पुलिस से उलझ गया. इस घटना का पूरा वीडियो कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस घटना ने शहर में चर्चा का विषय बन गई है और लोगों के बीच विभिन्न प्रतिक्रियाओं को जन्म दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, युवक ने नियमों का उल्लंघन किया और चालान से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस से बहस की. युवक का व्यवहार बुरा और आक्रामक था, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने शांती बनाए रखी. इस दौरान कई लोगों ने घटना को देखा और मोबाइल में वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिस ने किसी भी तरह का गुस्सा नहीं दिखाया.
वीडियो वायरल होने के बाद प्रतिक्रिया
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. कई लोग ट्रैफिक पुलिस के धैर्य की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ ने युवक की लापरवाही पर आपत्ति जताई. वीडियो में युवक और ट्रैफिक पुलिस के बीच हुई बहस साफ दिखाई दे रही है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस नियमों के अनुसार अपना कर्तव्य निभा रहे हैं.
ट्रैफिक पुलिस का अनुशासन
वीडियो में ट्रैफिक पुलिस ने अनुशासन और धैर्य का परिचय देते हुए युवक को समझाने की कोशिश की. उन्होंने नियमों की जानकारी देते हुए युवक को कानून का पालन करने के लिए प्रेरित किया. यातायातकर्मी की यह शांति और संयम लोगों के लिए मिसाल बनी. उनका व्यवहार यह दर्शाता है कि कैसे कठिन परिस्थितियों में भी शांति बनाए रखकर नियमों का पालन किया जा सकता है.
युवक का चालान और नियमों का पालन
नियमों के अनुसार युवक का चालान काट दिया गया. यह घटना यह स्पष्ट करती है कि किसी भी परिस्थिति में कानून के पालन से पीछे नहीं हटना चाहिए. नियमों का पालन न केवल नागरिकों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह समाज में अनुशासन बनाए रखने का भी एक जरिया है.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 13, 2025, 04:26 IST
homerajasthan
चोरी-छिपे बचते-बचते…युवक ने तोड़ा ट्रैफिक नियम, पुलिस से हो गई झड़प