National

अटल सेतु में आई विशाल दरार? कांग्रेस नेता पटोले के दावे का क्या है सच? प्रोजेक्ट हेड ने कहा- ये तो…

मुंबई. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने शुक्रवार का मुंबई के अटल सेतु पर आई दरार का वीडियो काफी चर्चे में है. उनका दावा है कि तीन महीने पहले इस पुल का उद्धाटन हुआ था, लेकिन इसमें आई दरार से यात्रियों में भय छा गया है और लोग इस पुल पर गाड़ी चलाने से डर रहे हैं. पीटीआई द्वारा शेयर वीडियो में में वे सेतु का निरीक्षण करते हुए दिख रहे हैं. वहीं, पटोले के दावे पर पुल प्रोजेक्ट के प्रमुख ने भ्रामक करार दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा कुछ नहीं है, दरार रोड़ के फुटपाथ वाले भाग में आई है और इसके मरम्मत का काम चल रहा है.

गौरतलब है कि नवी मुंबई में 21.8 किलोमीटर लंबे समुद्री पुल या अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा सेवा सेतु, जिसे अटल सेतु के नाम से भी जाना जाता है, पर दरारें दिखाई देने के बाद लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है. पटोले के दावों के तुरंत बाद, सरकारी अधिकारियों ने साइट का दौरा किया और स्पष्ट किया कि दरारें वास्तव में पुल को शहर से जोड़ने वाली सर्विस रोड पर दिखाई दी थीं, जो कि मेन पुल की सड़क से अलग है.

जनवरी में पीएम मोदी ने किया था उद्घाटनगौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल जनवरी में इस पुल का उद्घाटन किया था. देश का सबसे लंबा समुद्री पुल माना जाने वाला यह पुल 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना है. पीटीआई के सोशल मीडिया साइट पर शेयर किये वीडियो में पटोले ने पुल की सड़क में आए दरार की इंस्पेक्शन करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने दरार को लेकर लोगों की सुरक्षा के लिए संभावित खतरे पर अपनी चिंता व्यक्त की है.

कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्टपटोले ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘यह बेहद चिंताजनक है कि जिस “अटल सेतु” पुल का उद्घाटन अभी 5 महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, उसमें दरार आ गई है. बड़ी संख्या में दरारें आने से यात्रियों में दहशत का माहौल है. बिहार में नवनिर्मित पुल के गिरने की घटना तो ताजा हो गई है, लेकिन मुंबई में भी यह दिल दहला देने वाली घटना सामने आने से सरकार के कामकाज पर कई सवाल उठ रहे हैं.’

VIDEO | Maharashtra Congress chief Nana Patole (@NANA_PATOLE) inspects cracks on Atal Bihari Vajpayee Sewri-Nhava Sheva Atal Setu in Navi Mumbai, Maharashtra. pic.twitter.com/VDWT95jP1I

— Press Trust of India (@PTI_News) June 21, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj