Huge crowds are gathering at Jaipur airport people waiting for hours to see their favourite stars

Last Updated:March 08, 2025, 18:05 IST
8 और 9 मार्च को होने वाले आईफा अवार्ड के लिए लगातार शहर में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां पहुंच रही हैं. अपने पसंदीदा सेलिब्रिटीज़ को देखने के लिए लोगों की एयरपोर्ट पर जमकर भीड़ उमड़ रही है. लोग अपने पसंदीदा स्टार…और पढ़ेंX
जयपुर एयरपोर्ट के बाहर खड़ी लोगों की भीड़ और हाई सिक्योरिटी.
हाइलाइट्स
जयपुर में आईफा अवार्ड के लिए 50 से अधिक सेलेब्रिटीज पहुंचे.एयरपोर्ट पर सेलेब्रिटीज को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़.8 और 9 मार्च को जयपुर में होगा आईफा अवार्ड.
जयपुर:- जयपुर में आईफा की रौनक शुरू हो गई है. जयपुर एयरपोर्ट पर सेलेब्रिटीज का तांता लगा हुआ है. हर फ्लाइट से जयपुर आईफा के लिए दुनियाभर से सेलेब्रिटीज लगातार पहुंच रहें. आईफा अवार्ड के लिए अब तक जयपुर में 50 से ज्यादा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पहुंच चुके हैं, जिनमें शाहिद कपूर, नोरा फतेही, निमरत कौर, करिश्मा तन्ना, सिंगर श्रेया घोषाल मीका सिंह, माधुरी दीक्षित, अली फजल, नुसरत भरूचा, विजय वर्मा, जयदीप अहलावत, शामिल हो रहे हैं.
इसके अलावा अभिषेक बनर्जी अपारशक्ति खुराना, करिश्मा तन्ना, निमरत कौर, बॉबी देओल, करण जोहर, गौरी खान और शाहरूख खान सहित बॉलीवुड के बढ़े सिंगर्स, कॉमेडियन, प्रड्यूसर्स, डायरेक्टर पहुंच गए हैं और दिनभर एयरपोर्ट पर सेलेब्रिटीज का मूवमेंट रहेगा. आपको बता दें कि एयरपोर्ट पर सेलेब्रिटीज के मूवमेंट को देखते हुए हाई प्रोफाइल सिक्योरिटी के इंतजार किए गए हैं. सभी सेलिब्रिटीज के लिए पुलिस एस्कार्ट के साथ उन्हें सीतापुरा के JECC और होटलों तक पहुंचा रही है.
स्टार्स को देखने के लिए एयरपोर्ट पर लोगों की जमकर भीड़ 8 और 9 मार्च को होने वाले आईफा अवार्ड के लिए लगातार शहर में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां पहुंच रही हैं. अपने पसंदीदा सेलिब्रिटीज़ को देखने के लिए लोगों की एयरपोर्ट पर जमकर भीड़ उमड़ रही है. लोग अपने पसंदीदा स्टार्स की एक झलक देखने के लिए घंटों इंतज़ार कर रहें हैं. जयपुर के लोग भी सेलेब्रिटीज का अपने अंदाज में स्वागत कर रहें हैं.
लोग अपने पसंदीदा स्टार्स के फोटो और बैनर के साथ एयरपोर्ट पर भीड़ लगाए खड़े हैं. आपको बता दें कि आईफा की रिहर्सल के लिए कुछ एक्ट्रेस और स्टार जयपुर में 6 मार्च से ही लगातार पहुंच रहे हैं और 9 मार्च तक यह सिलसिला जारी रहेगा. आपको बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर सेलेब्रिटीज के अलावा आईफा अवार्ड के लिए जिन लोगों ने टिकट खरीदा है, वह भी भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.
आईफा में शामिल होंगे एक साथ हजारों लोग आपको बता दें कि आईफा अवार्ड में एक साथ हजारों लोग शामिल होंगे, जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर सामान्य लोग भी शामिल रहेंगे, जिन्होंने आईफा का टिकट खरीदा है. आईफा अवार्ड में जयपुर के स्थानीय लोग भी टिकटों के लिए भटक रहे हैं. लेकिन आईफा के लिए पहले ही ऑनलाइन टिकट बुक हो चुके हैं.
आईफा अवार्ड में एंट्री भी विशेष तरह की है, जिसमें सेलेब्रिटीज के लिए अलग-अलग गेट हैं. वहीं VIP लोगों के लिए अलग-अलग एंट्री पॉइंट है. अवार्ड में शामिल होने वाले लोगों की अलग-अलग कैटेगरी वाइज एंट्री होगी, जिसमें सभी की हाई टेक्नोलॉजी से जांच होगी, उसके बाद ही एंट्री मिलेगी. हर गेट पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 08, 2025, 17:55 IST
homerajasthan
जयपुर में IIFA की धूम, एयरपोर्ट पर सितारों का तांता, सुरक्षा के कड़े इंतजाम