Rajasthan

huge fire broke out in bangle factory in Kabir Nagar

Last Updated:April 11, 2025, 11:19 IST

जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र में कबीर नगर की चूड़ियों की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए 15 से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर हैं. पुलिस ने रूट डायवर्ट किए.X
कबीर
कबीर नगर में चूड़ियों की फैक्ट्री में लगी भीषण आग,

हाइलाइट्स

कबीर नगर की चूड़ियों की फैक्ट्री में भीषण आग लगी.आग बुझाने के लिए 15 से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर हैं.सेना से मदद मांगी गई, आसपास के घर खाली कराए गए.

जोधपुर:- शहर के सूरसागर क्षेत्र में स्थित कबीर नगर की तंग गलियों में गुरुवार रात अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक चूड़ियों की फैक्ट्री और गोदाम में भीषण आग लग गई. जैसे ही आग की लपटें आसमान को चीरती दिखीं, पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है, लेकिन यह साफ है कि जोधपुर की आपदा प्रबंधन व्यवस्था, नगर निगम की तैयारी और इलेक्ट्रिकल सिस्टम तीनों को नए सिरे से जांचने का समय आ गया है.

रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि वाल्मिकी समाज के श्मशान स्थल के सामने बनी दो मंजिला फैक्ट्री से काले धुएं के गुब्बार उठ रहे हैं. शुरूआती अंदाजा था कि यह एक छोटी आग है. मगर जब दमकल की पहली दो गाड़ियां पहुंचीं, तब तक लपटें पूरे भवन को अपनी गिरफ्त में ले चुकी थीं.

पुलिस और प्रशासन का मोर्चाजैसे-जैसे आग फैलती गई, वैसे-वैसे पूरे शहर से दमकलें बुला ली गईं. अब तक 15 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. नगर निगम की एरियल स्काई लैडर दमकल भी बुलाई गई है, जो ऊपरी मंजिल से आग बुझाने में जुटी है.

सूरसागर थानाधिकारी हरीश चंद्र सोलंकी, देवनगर के एसएचओ सोमकरण, प्रतापनगर वृत्त के अधिकारी और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिए हैं और यातायात पूरी तरह से रोक दिया गया है.

आमजन में डर, घर खाली करवा लिए गएचूड़ियों की फैक्ट्री में प्लास्टिक और केमिकल दाने बड़ी मात्रा में रखे थे, जिनमें बार-बार धमाके हो रहे हैं. आसपास के घरों को खाली करवा लिया गया है. लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. आग पर काबू नहीं पाने की स्थिति को देखते हुए देर रात करीब 11 बजे डीसी विजय देशराज ने आर्मी को मदद के लिए पत्र भेजा है. सेना की मदद से बड़े टैंकर और विशेष उपकरण पहुंचाए जा सकते हैं. घटनास्थल के पास खड़ी एक महिला ने बताया कि ऐसा लग रहा था जैसे कोई बम फट गया हो. बच्चा गोद में था, जल्दी-जल्दी में हम बस बाहर भागे.

Location :

Jodhpur,Rajasthan

First Published :

April 11, 2025, 11:19 IST

homerajasthan

कबीर नगर में चूड़ियों की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चारों ओर दशहत का माहौल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj