हाथ में कागज लेकर कलेक्टर ऑफिस पहुंच गया ये संत, DM से कर दी ये कड़ा कदम उठाने की मांग

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 19, 2025, 11:52 IST
संत महावीर प्रसाद जैन ने जोधपुर कलेक्टर ऑफिस में गौ संरक्षण की मांग की. उन्होंने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर गोरक्षा अभियान चलाने की अपील की.X
बुजुर्ग संत की मांगे
हाइलाइट्स
संत महावीर प्रसाद जैन ने गौ संरक्षण की मांग की.कलेक्टर ऑफिस के बाहर धूप में बैठे संत.प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा.
जोधपुर. हिंदू संस्कृति के लिहाज से गाय को गौ माता का दर्जा दिया गया है, मगर भले ही राष्ट्र माता घोषित नहीं किया गया. मगर इसको लेके लंबे समय से मांग चली आ रही है. मगर एक बुजुर्ग संत जब उसके दिल में दर्द उठा और गायों के संरक्षण के लिए कलेक्टर ऑफिस पहुंच गया और कलेक्टर साहब से मिलने के लिए घंटों तक वहां धूप में बैठा रहा.
संत महावीर प्रसाद जैन देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को लगातार ज्ञापन सौंपकर पूरे देश में गोरक्षा के लिए अभियान चला रहे हैं. जिसको लेकर आज यह संत जोधपुर कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर चिलचिलाती धूप में बैठे रहे.
गौ संरक्षण को लेकर सरकार से सवालगांधीवादी विचारधारा के तहत गौ संरक्षण को लेकर महावीर प्रसाद जैन धरने पर बैठे. उन्होंने बताया कि उनका देश की सरकार और प्रशासन से केवल एक ही प्रश्न है कि गौ रक्षा को लेकर उनके द्वारा क्या किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि गौ धन सेपंचगव्य प्राप्त होता है, जिसका शास्त्रों से लेकर वैज्ञानिकता में भी बड़ा महत्त्व है.
यह भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड से मिलने काली कार में जा रहा था प्रेमी, प्रेमिका ने दिया ऐसा धोखा, सुनकर लोग रह गए सन्न
सरकार से कड़े कदम उठाने की मांगलेकिन वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आज गो माता से ज्यादा इस देश में कोई दुखी नहीं है. उनकी सरकार से मांग है कि सरकार को संवर्धन व गौ रक्षा के लिए कड़ा कदम उठाए.
आपको बता दें कि आए दिन गायों के बीमार पड़ने या दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की खबर सामने आती रहती है. आवारा गायों की सुरक्षा को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही है. इसी को लेकर एक संत कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंच गए और गाय सरंक्षण को लेकर मांग करने लगे.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 19, 2025, 11:52 IST
homerajasthan
हाथ में कागज लेकर कलेक्टर ऑफिस पहुंच गया ये संत, DM से कर दी ये मांग