‘Hum Adani Ke Hain Kaun’: Congress fresh questionnaire to Modi govt | ‘हम अदाणी के हैं कौन’ के तहत कांग्रेस ने लगातार दूसरे दिन PM मोदी से पूछे 3 नए सवाल
नई दिल्लीPublished: Feb 06, 2023 09:31:51 pm
कांग्रेस लगातार अदाणी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज लगातार दूसरे दिन ‘हम अदाणी के हैं कौन’ के तहत PM मोदी से 3 नए सवाल पूछे हैं।
‘Hum Adani Ke Hain Kaun’: Congress fresh questionnaire to Modi govt
अदानी ग्रुप पर लगे फाइनेंशियल फ्रॉड के आरोपों की जांच की मांग के साथ कांग्रेस संसद से सड़क तक विरोध-प्रदर्शन कर रही है। आज कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने संसद परिसर में गांधी की प्रतिमा के पास विरोध-प्रदर्शन किया। इसके साथ ही कांग्रेस ने देश के विभिन्न राज्यों में विरोध प्रर्दशन किया। वहीं राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मैं सरकार के बारे में काफी समय से बोल रहा हूं कि ‘हम दो, हमारे दो’। सरकार डरी हुई है कि संसद में अदाणी जी पर चर्चा न हो जाए। सरकार को इस पर चर्चा करानी चाहिए। आप लोग कारण जानते ही हैं कि इस पर चर्चा क्यों न हो। मैं 2-3 साल से यह मुद्दा उठा रहा हूं। हम चाहते हैं कि इस पर चर्चा हो और सब साफ हो। लाखों करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है। हिंदुस्तान के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जो कब्ज़ा किया गया है उसकी जांच हो और अडाणी जी के पीछे कौन सी शक्ति है वह भी देश को पता चले।”