Huma Qureshi counters Jaya Bachchans paparazzi remarks said Paparazzi are necessary its not entirely their fault celebs also call photogs when they want | हुमा कुरैशी का जया बच्चन को जवाब, बोलीं-‘पैप्स जरूरी हैं, सारा उनका दोष नहीं, हम खुद बुलाते हैं’

Last Updated:December 13, 2025, 11:30 IST
Huma Qureshi Counters Jaya Bachchans Paparazzi Remarks: जया बच्चन की पैपराजी कल्चर पर सख्त टिप्पणी के बाद हुमा कुरैशी ने इस मुद्दे पर संतुलित राय रखी है. हुमा ने कहा कि पैपराजी इंडस्ट्री का एक जरूरी हिस्सा हैं और सारा दोष उन पर डालना सही नहीं है. एक्ट्रेस का बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने इस मुद्दे पर और क्या कहा चलिए बताते हैं…
ख़बरें फटाफट
पैपराजी कल्चर पर हुमा कुरैशी ने बात की.
नई दिल्ली. जया बच्चन ने पिछले दिनों पैपराजी कल्चर को टिप्पणी की थी, जिसपर बॉलीवुड में बहस छिड़ गई. कई सेलेब्स ने अपने-अपने मत दिए. अब हुमा कुरैशी ने इस मुद्दे पर अपनी बात की हैं. हुमा ने स्वीकार किया कि हदें जरूरी हैं, लेकिन सेलिब्रिटी भी पैपराजी की स्पष्टता का फायदा उठाते हैं और कई बार उन्हें खुद बुलाते भी हैं. उन्होंने कहा कि सारा दोष पैप्स को नहीं देना चाहिए.
पैपराजी कल्चर को लेकर चल रही बहस में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने संतुलित नजरिया पेश किया. जया बच्चन की तीखी आलोचना के कुछ दिन बाद हुमा ने कहा कि पैपराजी इंडस्ट्री को इकोसिस्टम का अहम हिस्सा माना और कहा सेलेब्स खुद उन्हें प्रमोशन के लिए इस्तेमाल करते हैं. इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में हुमा ने यह बातें कहीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
‘हम उन्हें प्रमोट करने के लिए खुद बुलाते हैं’
हुमा कुरैशी ने कहा, ‘मेरा पैपराजी से बहुत हेल्दी रिलेशन है. वे जरूरी हैं. मैं झूठ नहीं बोलूंगी, हम उन्हें इस्तेमाल करते हैं जब फिल्म प्रमोट करनी हो या अपनी लाइफ का कोई हिस्सा पब्लिक में लाना हो. प्रीमियर पर हम उन्हें इनवाइट करते हैं. जब कहीं स्पॉट होना चाहते हैं, तो खुद कॉल करते हैं. सारा ब्लेम उन पर नहीं डालना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि जब मूड नहीं होता तो वे रिक्वेस्ट करती हैं और फोटोग्राफर्स सम्मान करते हैं.
‘प्राइवेसी में दखल की लिमिट है’
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सम्मान और सीमाओं का ध्यान रखा जाना चाहिए, खासतौर पर महिलाओं के साथ. उन्होंने कहा, ‘अगर आप मेरी प्राइवेसी में घुसना चाहेंगे, तो ऐसे सवाल पूछेंगे जो मुझे उचित नहीं लगेंगे… एक हद होती है जो पार नहीं करनी चाहिए, लेकिन कई बार वो कर देते हैं. उन्होंने आगे कहा कि एक एक्ट्रेस होने के तौर पर, मैंने यह सब अनुभव किया है.
जया बच्चन के तीखे कमेंट, शत्रुघ्न सिन्हा का तंज
दरअसल पिछले दिनों जया ने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि मीडिया से रिलेशन शानदार है, लेकिन पपराजी से जीरो. ये कौन लोग हैं? टाइट गंदे पैंट पहनकर मोबाइल लेकर कोई भी फोटो खींच लेता है. क्या ट्रेनिंग है इनकी?’ जया ने उनकी प्रोफेशनलिज्म पर सवाल उठाए थे. जया की टिप्पणी के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने पपराजी का समर्थन किया था. एक इवेंट में उन्होंने कहा, ‘आप लोग पैंट भी अच्छी पहनते हैं और शर्ट भी अच्छी. हम आपकी बहुत कदर करते हैं.’ यह जया के ‘गंदे पैंट’ कमेंट पर हल्का तंज था.
About the AuthorShikha Pandey
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
December 13, 2025, 11:30 IST
homeentertainment
हुमा कुरैशी का जया बच्चन को जवाब, बोलीं-‘पैप्स जरूरी हैं, हम खुद बुलाते हैं’



