‘सिंगल सलमा’ के साथ भेदभाव पर गरजीं हुमा कुरैशी, बयां किया दर्द- ‘फिल्म चाहे छोटी हो या बड़ी…’

Last Updated:November 02, 2025, 18:49 IST
फिल्म ‘सिंगल सलमा’ को सीमित स्क्रीन मिलने से हुमा कुरैशी का दिल टूट गया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी भड़ास निकाली और समान मौकों की वकालत की. एक्ट्रेस की डिमांड ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है.
ख़बरें फटाफट
हुमा कुरैशी की फिल्म ‘सिंगल सलमा’ 31 अक्टूबर को रिलीज हुई थी.
नई दिल्ली: भारत की फिल्म इंड्स्टरी काफी बड़ी है. यहां हर हफ्ते कई भाषाओं में नई फिल्में रिलीज होती हैं. कुछ फिल्में बड़े बजट और मशहूर सितारों के साथ आती हैं. कुछ छोटी और कहानी प्रधान फिल्में सीमित सोर्सेज के साथ बनाई जाती हैं. इन छोटी फिल्मों की सबसे बड़ी चुनौती होती है, थिएटर में जगह मिलना. बड़े प्रोडक्शन हाउस और स्टार से सजी फिल्मों के बीच, इन फिल्मों को अक्सर सीमित स्क्रीन और कम शो टाइम मिलते हैं. यही वजह है कि कई बार अच्छी कहानी होने के बावजूद, ये फिल्में दर्शकों तक नहीं पहुंच पातीं. अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने हाल में इसी मुद्दे पर अपनी आवाज उठाई, जब उनकी फिल्म ‘सिंगल सलमा’ को देशभर में बहुत सीमित स्क्रीन पर रिलीज किया गया.
हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी फिल्म को पर्याप्त थिएटर नहीं मिल पाए. उन्होंने लिखा, ‘सिंगल सलमा जैसी फिल्मों में न तो बड़े स्टार होते हैं, न ही करोड़ों रुपए का मार्केटिंग बजट. ऐसी स्थिति में इन फिल्मों को थिएटरों में अपनी जगह बनाना और दर्शकों तक पहुंचाना बेहद मुश्किल हो जाता है. आज भी सिस्टम उन फिल्मों को वरीयता देता है जो पहले से ही सुरक्षित मानी जाती हैं, यानी बड़ी बजट और स्टार वाली फिल्में. इंडस्ट्री को एक संतुलित सिस्टम की जरूरत है, जहां हर फिल्म, चाहे छोटी हो या बड़ी, उसे समान अवसर मिले.’
View this post on Instagram



