Human smuggling case: Indian-origin ‘Dirty Harry’ arrested in US for border death of Gujarati family | कौन है भारतीय मूल का ‘डर्टी हैरी’, जिसकी वजह से हुई 4 लोगों की मौत, शिकागो से गिरफ्तार
गांधीनगर के पास डिंगुचा में रहना था परिवार
आपको बता दें कि 39 वर्षीय जगदीश पटेल, 37 वर्षीय पत्नी वैशाली, 11 वर्षीय बेटी विहांगी और 3 वर्षीय बेटे धार्मिक की मौत ने कनाडा और अमरीका में गुजराती समुदाय को झकझोर कर रख दिया था। परिवार गांधीनगर के पास डिंगुचा का रहने वाला था।
तस्कर गिरोह का मुख्य आरोपी है हर्ष
हर्षकुमार कथित तौर पर 19 जनवरी, 2022 की रात को अमरीकी अधिकारियों द्वारा पकड़ी गई वैन स्टीव शैंड के संपर्क में थे। शैंड पर गुजरात से सात लोगों की अवैध रूप से तस्करी करने का आरोप लगाया गया है। इनमें वे चार लोग भी शामिल हैं जो अमरीकी सीमा के पास मारे गए थे। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक हर्ष पटेल एक संगठित मानव तस्करी समूह का हिस्सा था जिसने संयुक्त राज्य अमरीका में भारतीय नागरिकों के अवैध प्रवेश की सुविधा प्रदान की थी। जांचकर्ताओं को वित्तीय लेनदेन के साथ-साथ हर्षकुमार और शैंड के बीच व्हाट्सएप एक्सचेंज भी मिले हैं।
28 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
इस मामले में अगली सुनवाई 28 फरवरी को होनी है। सीबीसी रिपोर्ट में बताया गया है कि इसे मिनेसोटा स्थानांतरित किया जा सकता है। शैंड का जूरी ट्रायल भी मार्च में मिनेसोटा में शुरू होने वाला है। हर्षकुमार को हैरी पटेल, परम सिंह, हरेश पटेल और हरेश कुमार सिंह पटेल के उपनाम से भी जाना जाता है।