मंजिल तक पहुंचाने वाले हमसफर ने ही दे दिया धोखा, रीट परीक्षा के लिए जाना कही था पहुंचा कही और गए

Last Updated:February 28, 2025, 12:45 IST
रीट परीक्षा देने आए विद्यार्थी श्री अंदाराम परिहार शिक्षण संस्थान की जगह चौपासनी हाउसिंग बोर्ड राज अस्पताल के पास पहुंच गए, जहां से पुन:परीक्षा सेंटर ढूंढकर वहां पहुंचना उनके लिए परेशानी का सबब बनता दिखाई दिया.X
रीट एग्जाम
हाइलाइट्स
गूगल मैप की गलत लोकेशन से रीट परीक्षार्थियों को परेशानी हुई.दो विद्यार्थियों की परीक्षा छूट गई.Local-18 ने अधिकारियों को अवगत कराया और तुरंत एक्शन लिया गया.
जोधपुर:- हाईटेक होती तकनीक के साथ हर कोई ऑनलाइन गूगल मैप पर लोकेशन डालकर कही भी पहुंचने का काम करता है. ऐसे में इसी हाईटेक तकनीक ने रीट परीक्षा देने आए काफी विद्यार्थियों को उस वक्त परेशान कर दिया, जब वह इसके भरोसे परीक्षा सेंटर पर पहुंचने लगे, तो उनको पता चला कि उनको जाना कही था और वह पहुंच कही और गए. इसके चलते दो विद्यार्थियों का तो देरी के चलते परीक्षा भी छूट गया. रीट परीक्षा देने आए विद्यार्थियों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि श्री अंदाराम परिहार शिक्षण संस्थान में उनका परीक्षा का सेंटर है.
इस दौरान उन्होंने जब मैप पर लोकेशन डाला, तो मैप उनको परीक्षा सेंटर से 3 किलोमीटर दूरी पर दिखा रहा था, जबकि उनका कहना है कि एक समय इस शिक्षण संस्थान की यहां पर लाइब्रेरी हुआ करती थी और लोकेशन अपडेट नहीं होने की वजह से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. परीक्षा देने आए विद्यार्थी श्री अंदाराम परिहार शिक्षण संस्थान की जगह चौपासनी हाउसिंग बोर्ड राज अस्पताल के पास पहुंच गए, जहां से पुन:परीक्षा सेंटर ढूंढकर वहां पहुंचना उनके लिए परेशानी का सबब बनता दिखाई दिया.
जाना था कही, पहुंच कही और गएरीट परीक्षा देने आए विद्यार्थी भगवानाराम ने कहा कि हम जोधपुर से बाहर से आए हैं, तो लोकेशन पता नहीं था. मैप का सहारा लिया,जिसमें इस सेंटर की लोकेशन 3 किलोमीटर दूर गलत बता रही थी,जिससे हम यहां वहां भटकते रहे. बाद में पता चला कि यह लोकेशन तो कहीं और है. संस्थान के नाम और एड्रेस तो वहीं बता रहा है मगर मैप में लोकेशन कही ओर लेकर जा रहा है. इसमें हमारी परीक्षा में देरी हो गई,इसका जिम्मेदार कौन होगा?
परीक्षा दिलाने आए अभिभावक भी अपने बच्चे को परीक्षा देने के लिए परीक्षा सेंटर ढूंढते हुए यहां वहां भटकते नजर आए.जब लोकल-18 की टीम ने अभिभावक से बात की,तो उन्होंने परेशानी बताते हुए कहा कि हम बाहर से आए हैं और जब लोकेशन में इस शिक्षण संस्थान का नाम डाला,तो लेकेशन मैप पर कही और ही लेकर जा रहा है. इससे इधर-उधर भटकते रहे मगर बाद में लोगों से पूछकर वहां पहुंचे.
लोकल-18 की टीम ने संबंधित अधिकारी को कराया अवगत इस बारे में Local-18 की टीम ने संबंधित अधिकारी को इस संबंध में अवगत कराया, ताकि विद्यार्थियों को आ रही इस तरह की परेशानी से बच सके. कई विद्यार्थियों का इस वजह से परीक्षा सेंटर पर समय पर नहीं पहुंच पाने की वजह से छूट गई. जब अधिकारी को अवगत कराया तो उन्होंने तुरंत इस संबंध में एक्शन लेकर वॉकी टॉकी पर इसको लेकर तुरंत आदेश भी जारी किए.
इस लोकेशन को ढूंढने के चक्कर में जिन विद्यार्थियों का पेपर छूटा, उनमें से श्रवण शोकल ने कहा कि इस लोकेशन गलत की वजह से मेरा पेपर छूट गया. ऐसे कई लोग हैं, जिनका इस तरह से पेपर छूटा है. ऐसे में प्रशासन को इस संबंध में एक्शन लेना चाहिए और आखिर कौन इसकी जिम्मेदारी लेगा, वह हमें अवगत कराया जाए, क्योंकि हम इतने साल मेहनत कर पढ़ाई करते हैं, ताकि पेपर दे पाए. मगर इस वजह से हमारा पेपर छूट जाता है तो जिम्मेदारी कौन लेगा?
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 28, 2025, 12:34 IST
homerajasthan
रीट परीक्षा देने पहुंचे छात्र खोजते रह गए सेंटर, आखिर किसे ठहराए जिम्मेदार?