Hundreds of kites flew on Nirjala Ekadashi on the theme of T20 World Cup in Udaipur, kites have been flying here on Ekadashi for hundreds of years.

निशा राठौड़/ उदयपुर:- T20 विश्व कप का खुमार पूरी दुनिया पर छाया है. इसका असर उदयपुर शहर में भी देखने को मिला. उदयपुर शहर में पुरानी परंपरा है कि यहां पर निर्जला एकादशी के मौके पर पतंग बाजी की जाती है. उदयपुर शहर के पतंगबाज अब्दुल कादिर ने एक साथ हवा में 500 पतंगे उड़ाई, तो शहरवासियों के साथ यहां आए पर्यटक भी इसे देख हैरान रह गए. फतह सागर झील किनारे इस पतंग महोत्सव को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग एकत्रित हुए.
पतंगों पर लिखा ‘T20 विश्व कप भारत जीतेगा’अंतरराष्ट्रीय पतंगबाज अब्दुल कादिर ने लोकल18 को बताया कि इस बार T20 विश्व कप भारत जीते, इसी शुभकामना के साथ यह खास पतंगे उदयपुर शहर में उड़ाई जा रही हैं. इन सभी पतंगों को उनके द्वारा ही तैयार किया गया है. सभी पतंग पर ‘T20 विश्व कप भारत जीतेगा’, यह लिखा हुआ है. इसके साथ ही आसमान में कई अलग-अलग प्रकार की खास पतंगे भी उड़ी. इसमें चिता, बाज, तोता, ट्रेन वाली पतंगें बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही.
ये भी पढ़ें:- हॉस्पिटल के पालना गृह में अचानक बजने लगी घंटी, डॉक्टरों को मिला 6 घंटे का नवजात, सीपीआर देकर बचाई जान
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में लिया है हिस्साआपको बता दें कि उदयपुर शहर के पतंगबाज अब्दुल कादिर कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वहीं सबसे ज्यादा पतंग उड़ाने का विश्व रिकॉर्ड भी उनके नाम है. उदयपुर में यह करीब 24 वर्षों से रानी रोड पर निर्जला एकादशी के दिन पतंग महोत्सव का आयोजन करते हैं. एक डोर में वो सैकड़ो पतंगों को एक साथ हवा में लहराते हैं, जो काफी ज्यादा आकर्षक रहता है.
Tags: Local18, Nirjala Ekadashi, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 10:59 IST