Hundreds of people recited Hanuman Chalisa in Jaipur | सैकड़ों लोगों ने जयपुर में किया हनुमान चालीसा का पाठ, मंच से क्या बोले संत-महंत

जयपुरPublished: Jul 23, 2023 11:05:39 pm
हनुमान महोत्सव समिति की ओर से रविवार शाम को विद्याधर नगर सन एंड मून प्रांगण स्थित हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। हजारों की संख्या में महिला-पुरुष युवाओं ने बारिश के बाद सुहावने हुए मौसम में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया। प्रतापपुरी महाराज ने प्रतिदिन हनुमान चालीसा पाठ पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हम सब ऋषियों की संतान हैं। हम विश्व गुरु थे। पूरे विश्व को मानवता का संदेश देने वाले हमारे ऋषि थे। इसलिए हमे हिन्दू होने पर गर्व होना चाहिए।
हम विश्व गुरु थे। पूरे विश्व को मानवता का संदेश देने वाले हमारे ऋषि थे। इसलिए हमे हिन्दू होने पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे शिखा और सूत्र जैसे धार्मिक चिन्ह और धर्म को धारण करें। राष्ट्र के लिए जीने का संकल्प लें।
जयपुर। हनुमान महोत्सव समिति की ओर से रविवार शाम को विद्याधर नगर सन एंड मून प्रांगण स्थित हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। हजारों की संख्या में महिला-पुरुष युवाओं ने बारिश के बाद सुहावने हुए मौसम में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया। हनुमान चालीसा पाठ से पूर्व संत प्रकाश दास जी महाराज ने मेरा भोला है भंडारी…., महादेवा तेरा डमरु बाजे… अमलिडो अमलिडो…., जैसे भजन सुनाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। लोगों ने ताली बजाकर भजन में पूरा साथ दिया।