hurry up: बम्पर छूट में जमकर लूट, कप से लेकर डिनर सेट तक, ऑनलाइन और मॉल से भी सस्ता

Last Updated:July 19, 2024, 21:23 IST
गोड्डा के डिजनीलैंड मेला में रसोई के चिमनी के बर्तनों की कई सारी अलग और अनोखी आइटम मिलेंगे. जो की मात्र 60 रुपए की शुरुआती कीमत से शुरू है. इस दुकान में खासकर महिलाओं की अधिक भीड़ लग रही है. जो कि अपने रसोई के लिए आकर्षक चीज़े बाजार से सस्ती कीमत पर ले रही है.
गोड्डा के डिजनीलैंड मेला में रसोई के चिमनी के बर्तनों की कई सारी अलग और अनोखी आइटम मिलेंगे. जो की मात्र 60 रुपए की शुरुआती कीमत से शुरू है. इस दुकान में खासकर महिलाओं की अधिक भीड़ लग रही है. जो कि अपने रसोई के लिए आकर्षक चीज़े बाजार से सस्ती कीमत पर ले रही है. इस दुकान में मौजूद हर एक आइटम इतना खूबसूरत है कि जिससे आपके घर आए मेहमानों के सामने आपकी या डिनर सेट काफ़ी खूबसूरत होगी.
डिनर सेट के अलावा मेले के इस स्टाल में चिमनी मिट्टी और शीशे के कई अलग-अलग डिजाइन के कप सेट, शीशे का गिलास, टी ट्रे, रसोई के लिए कई प्रकार के बर्तन उपलब्ध हैं. जो कि आपको बाजारों में या ऑनलाइन भी मिलना मुश्किल है .वहीं अगर आप इन बर्तनों को ऑनलाइन की खरीदारी करेंगे तो उसकी कीमत आपको इस स्टाल के मुकाबले दुगनी से तिगुनी पड़ जाएगी.
इसके साथ इस स्टॉल में कई खूबसूरत कलेक्शन भी आया हुआ है जो की पूरी तरह से लेटेस्ट है. जिसमें बच्चों को दूध पिलाने का शीशे का ग्लास, फैमिली पैक ट्रे, के साथ कई आकर्षक और अनोखे आइटम आए हुए है. दुकान के संचालक आलोक कुमार ने लोकल 18 को बताया कि इस दुकान में मौजूद हर एक आइटम बंगाल का है. जो कि सीधे अलग-अलग फैक्ट्री से लाई गई है. इसी वजह से इस स्टाल में बिकने वाला हर एक समान ग्राहकों को सस्ती कीमत पर दिया जा रहा है. जहां 6 पीस का डिनर सेट मात्र 350 रुपए में दिया जा रहा है.
वहीं अगर इस डिनर सेट को बाजारों में खरीदने जाएंगे या फिर ऑनलाइन खरीदारी करेंगे तो आपको हजार से 1200 रुपए के आसपास पड़ जाएगा. इसके साथ यहां मिलने वाला कप सेट सबसे अधिक कीमत में मात्र 150 रुपए में 6 पीस दिया जा रहा है जो की बाजारों में 600 रूपए के क़रीब में मिलेगा.
इस दुकान में डिनर सेट खरीदने आई महिला पार्वती देवी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी है. उन्हें घर में मेहमानों के मेहमान नवाजी के लिए डिनर सेट की आवश्यकता थी, जो की उन्हें मात्र 600 रुपए में मिल गया. जिसकी कीमत मॉल में उन्हें 900 रुपए बताई गई थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homebusiness
hurry up: बम्पर छूट में जमकर लूट, कप से लेकर डिनर सेट तक, ऑनलाइन और मॉल से भी