जल्दी करें गहनों की खरीदारी, तेजी से बढ़ रहे दाम, सोना फिर महंगा, चांदी के दाम में भी भारी उछाल
जयपुर: सोने और चांदी के भाव में बदलाव का दौर जारी है. अक्टूबर के पहले दिन ही सोना और चांदी के भाव में भारी उछाल आ रहा है. अगर आप आज सोना चांदी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो एक बार जयपुर में सोना चांदी की रेट जरूर जान ले. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार आज 1 अक्टूबर को फिर सोने और चांदी के दामों में बड़ा परिवर्तन आया है.वायदा बाजार की तेजी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में शुद्ध सोना 350 रुपए बढ़कर 77,700 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. जेवराती सोना 300 रुपए तेज होकर 72,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. इसके अलावा चांदी 600 रुपए उछलकर 93,400 रुपए प्रति किलो रही.
आगामी दिनों में सोना और चांदी में तेजी का रुख जारी रहने की संभावना है. विश्लेषकों का मानना है कि फेस्टिवल सीजन के दौरान सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती बनी रहेगी. सोना चांदी के व्यापारी पूरणमल सोनी ने बताया कि शादी-विवाह का समय भी नजदीक आ रहा है, जिससे सोना और चांदी की मांग में और वृद्धि होने की संभावना है. ऐसे मेंअक्टूबर और नवंबर के महीने में इन धातुओं की कीमतें और बढ़ सकती हैं.
सोने में उछाल का कारणसोना कारोबारी पूरणमल सोनी ने बताया कि यह उछाल घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमती धातुओं की मांग में तेजी का नतीजा है. डॉलर में उतार-चढ़ाव, महंगाई की चिंता और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता सोने और चांदी की मांग को बढ़ावा दे रही हैं. इसके चलते निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने और चांदी की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे इनकी कीमतें ऊंची बनी हुई हैं.
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 08:24 IST