पति-पत्नी का चल रहा था फोटोशूट, अचानक आई ट्रेन, देखते ही किया ऐसा काम, ड्राइवर को लगाने पड़े ब्रेक

पालीः पाली से हैरान करने वाली खबर है. यहां पति-पत्नी अपने कुछ साथियों के साथ रेलवे ट्रैक पर टहल रहे थे. दोनों वहां फोटो खिंचाने लग गए. इसी बीच अचानक ट्रेक आ गई. उसे देखकर दोनों की सांसे फूल गईं और उन्होंने बचने के लिए पुल से छलांग लगा दी. दोनों 90 फीट गहरी खाई में जा गिरे. यह सब देखते ही ट्रेन ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए और गाड़ी रोक दी. इसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया.
राजस्थान में पाली जिले के जोगमंडी रेलवे पुल पर फोटो शूट करवा रहे पति-पत्नी ट्रेन को आता देखकर घबरा गए. बचने के लिए उन्होंने करीब 90 फीट गहरी खाई में छलांग लगा दी. इस हादसे में दोनों घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार सोजत रोड के पास हरियामाली के रहने वाले राहुल मेवाड़ा (22) और उनकी पत्नी जाह्नवी (20) गोरमघाट घूमने आए थे. वे जोगमंडी पुल पर मीटर गेज रेलवे लाइन पर टहल रहे थे. तभी कामलीघाट रेलवे स्टेशन से मारवाड़ पैसेंजर ट्रेन आ गई.
हालांकि, ट्रेन की गति धीमी थी और वह पुल पर रुक गई, लेकिन तब तक युगल घबरा कर पुल से नीचे कूद चुका था. रेलवे पुल के पास उनके दो रिश्तेदार भी मौजूद थे, लेकिन वे ट्रैक पर नहीं थे. वे फोटो और वीडियो क्लिक कर रहे थे, जबकि राहुल और जाह्नवी रेलवे ट्रैक पर चल रहे थे. युगल के पुल से कूदते समय का एक वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो घटना के समय रिश्तेदार के मोबाइल फोन में रिकार्ड हो गया.
ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड ने पुल से उतरकर गंभीर रूप से घायल दंपत्ति को उठाया और उन्हें फुलाद रेलवे स्टेशन ले गए. वहां से एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जाह्नवी को पाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया और राहुल को जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया. अब यह घटना चर्चा का विषय बना हुई है.
Tags: Jaipur news, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 15:45 IST