पति पत्नी मिलकर गुपचुप कर रहे थे ‘खतरनाक’ काम, अचानक घर जा पहुंची पुलिस, दोनों की सिट्टी-पिट्टी हो गई गुम

Last Updated:March 02, 2025, 11:14 IST
Sriganganagar News : श्रीगंगानगर पुलिस ने एक ऐसे दंपति को गिरफ्तार किया है जो ड्रग्स तस्करी में लिप्त है. पुलिस ने दंपति से ड्रग्स सप्लाई कर एकत्र किए गए लाखों रुपये जब्त किए हैं. दंपति के पास से ड्रग्स और कारत…और पढ़ें
पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर पति और पत्नी.
हाइलाइट्स
श्रीगंगानगर में ड्रग्स तस्करी में लिप्त दंपति गिरफ्तार.पुलिस ने दंपति से 128 ग्राम हेरोइन और 75 ग्राम अफीम बरामद की.दंपति के पास से 1083390 रुपये की नगदी और 3 जिंदा कारतूस जब्त.
श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर पुलिस नशे का काला कारोबार करने वाले पति और पत्नी को गिरफ्तार किया है. दंपति की करतूत का पता चलने पर पूरा मोहल्ला सन्न रह गया. किसी को भी इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि दंपति घर में रहकर इस तरह का काम रहा था. पुलिस ने उनके कब्जे से ड्रग, हथियार और लाखों रुपये बरामद किए हैं. पुलिस दपंति से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने में जुटी है कि वे इस काम में कब से लिप्त हैं और उनका आका कौन है?
श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कार्रवाई को रायसिंहनगर थाना पुलिस ने अंजाम दिया है. पकड़े गए दंपति आशीष राठी और सिमरण राठी है. ये दोनों ड्रग्स के कारोबार में लिप्त हैं. रायसिंहनगर पुलिस ने उनके कब्जे से 128 ग्राम हेरोइन और 75 ग्राम अफीम बरामद की है. इसके अलावा 3 जिंदा कारतूस बरामद और ड्रग्स बेचकर कमाए गए 1083390 रुपये की नगदी भी जब्त की गई है.
जिले में चलाया जा रहा है ड्रग्स के खिलाफ अभियानपुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में ड्रग्स के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान में जुटी पुलिस को दंपति के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी. उसके बाद पुलिस ने दंपति के बारे में पड़ताल की तो चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई. इस पर रायसिंहनगर पुलिस ने शनिवार को उनके घर पर छापामारी की. पुलिस को देखते हुए पति और पत्नी दोनों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई.
पति के खिलाफ पहले से तीन केस दर्ज हैंये दोनों रायसिंहनगर के वार्ड नंबर 25 के रहने वाले हैं. इनमें आशीष राठी के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से एनडीपीएस एक्ट के तीन केस दर्ज हैं. इनमें दो केस रायसिंहनगर और एक पदमपुर थाने में दर्ज है. वह इन तीनों मामलों में वांछित था. लेकिन अब पुलिस के धक्के चढ़ा है. हैरानी की बात है कि पति और पत्नी दोनों इतने गुपचुप तरीके से काम रहे थे कि मोहल्ले में किसी को इस बात का अंदाजा भी नहीं था ये लोग ड्रग्स तस्करी में लिप्त है.
Location :
Ganganagar,Ganganagar,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 11:14 IST
homerajasthan
पति पत्नी मिलकर गुपचुप कर रहे थे ‘खतरनाक’ काम, अचानक घर जा पहुंची पुलिस