Corona Update News In Rajasthan – संक्रमण बैकफुट पर, अब सबसे ज्यादा सावधानी बरतनी जरुरी, लेकिन….

सभी जगहों पर सवेरे छह बजे से दस बजे तक भारी भीड़ देखी जा सकती है। ऐसे में अगर संक्रमित इन स्थानों पर मिलते हैं तो फिर से संक्रमण में बढ़ोतरी होना तय है। स्थानीय पुलिस की टीमें गश्त करती हैं लेकिन उनके जाने के बाद हालात फिर से वही हो जाते हैं।

जयपुर
कोरोना के आंकडे हर दिन कम होते जा रहे हैं। सख्ती जारी है और आठ जून तक के लिए लाॅकडाउन रखा गया है। इस बीच चिकित्सकों का कहना है कि संक्रमण बेशक कम हो रहा है लेकिन अब सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत है। जरा सी चूक संक्रमण को फिर तेजी से बढ़ा सकती है। लेकिन इन सभी नियम कायदे और कानूनों के बाद भी कुछ लोग हैं जो संक्रमण की चेन तोड़ना नहीं चाहते। शहर में कई जगहों पर भीड़ के जरिए संक्रमण फैलने का खतरा बन रहा है। कहीं मिठाई की दुकान गुपचुप खुल रही है तो कहीं पर डिपार्टमेंटल स्टोर्स में भारी भीड़ है।
सब्जी मंडियों की हालत अब भी खराब
इस बीच शहर भर में स्थित आधा दर्जन से भी ज्यादा सब्जि मंडियों की हालत अब भी खराब हैं। फिर चाहे जनता बाजार सब्जी मंडी होए सांगानेरी गेट स्थित सब्जी मंडी हो या फिर लालकोठी मंडी। सभी जगहों पर सवेरे छह बजे से दस बजे तक भारी भीड़ देखी जा सकती है। ऐसे में अगर संक्रमित इन स्थानों पर मिलते हैं तो फिर से संक्रमण में बढ़ोतरी होना तय है। स्थानीय पुलिस की टीमें गश्त करती हैं लेकिन उनके जाने के बाद हालात फिर से वही हो जाते हैं।
24 घंटे में चार हजार से ज्यादा के खिलाफ एक्शन
जयपुर पुलिस ने चैबीस घंटे के दौरा चार हजार 67 लोगों के खिलाफ एक्शन लिया है। इस दौरान पांच लाख 46 हजार रुपए से भी ज्यादा जुर्माना वसूला किया गया है। पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों ने बताया कि पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर 116, दुकानदार द्वारा मास्क नहीं पहनने पर 16, सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर 330 और सामाजिक दूरी नहीं बनाकर रखने पर तीन हजार पांच सौ 95 लोगों के खिलाफ एक्शन लिया है। जयपुर में एक साल से भी ज्यादा समय के दौरान अब तक 3 लाख 56 हजार से ज्यादा चालान किए गए हैं और इस दौरान चार करोड़ 87 लाख 60 हजार से भी ज्यादा जुर्माना वसूला गया है। सबसे ज्यादा एक्शन सामाजिक दूरी तोड़ने पर लिए गए हैं।