Rajasthan
Husband commits suicide, wife in hospital… Minister rejects demand for compensation | माली-सैनी समाज आंदोलन: पति ने की आत्महत्या, पत्नी हास्पिटल में… मंत्री ने ठुकराई मुआवजे की मांग
जयपुरPublished: Apr 28, 2023 10:42:01 am
माली सैनी समाज आंदोलन को अब छह दिन हो चुके हैं। एक तरफ आंदोलनकारी आंदोलन में खत्म हुए मोहन सैनी की आत्महत्या से परेशान मुआवजे की मांग कर रहे हैं। दूसरी तरफ सरकार फिलहाल किसी भी मांग पर सहमति नहीं दिखा रही है।
माली-सैनी समाज आंदोलन
माली-सैनी समाज आंदोलन: सैनी, माली, शाक्य, मौर्य, कुशवाहा समाज के लोग 12 प्रतिशत आरक्षण व अन्य मांगों को लेकर सातवें दिन गुरुवार को भी हाईवे पर डटे रहे। राज्य सरकार की ओर से प्रतिनिधि के रूप में केबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव को वार्ता के लिए पहुंचे। जहां टोल टैक्स के पास 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता हुई। कोई हल नहीं निकला। आंदोलनकारियों ने कहा कि 24 अप्रैल की रात आरक्षण की मांग पूरी नहीं करने के कारण दुखी होकर मोहन सिंह ने सुसाइड कर लिया था।