रात को मेरे साथ सोना… पति ने पत्नी से की डिमांड, फिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ हसबैंड हो गया अरेस्ट?
कर्नाटक में पति-पत्नी के बीच अकसर किसी न किसी बात को लेकर बहस या लड़ाई होती रहती थी. रोजाना की तरह पति ने पत्नी से कहा कि रात को मेरे साथ सोना है. पति की ये बात सुनकर पत्नी ने इनकार कर दिया तो गुस्से में आकर उसने अपनी वाइफ का मर्डर कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया है.
कर्नाटक में एक दुखद घटना में एक 50 वर्षीय व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि उसने उसके साथ सोने की उसकी मांग को ठुकरा दिया था. यह मामला कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के सेदम तालुका के बटगेरा गांव का बताया जा रहा है. यहां के रहने वाले शेकप्पा ने रविवार को एक बहस के बाद अपनी पत्नी नागम्मा की कथित तौर पर हत्या कर दी.
नागम्मा की मां के अनुसार, दोनों के बीच अक्सर किसी न किसी मामले को लेकर बहस होते रहती थी, जो उनके घर में एक आम बात हो गई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि परिवार के सदस्य अक्सर बीच-बचाव करने और उनके विवादों को सुलझाने में मदद करने के लिए हस्तक्षेप करते थे.
रविवार को क्या हुआ? हाल ही में हुए विवाद के बाद, नागम्मा अपनी मां के साथ रह रही थी. हालांकि, उसने 28 सितंबर को शेकप्पा के घर लौटने का फैसला किया, जब उसने उसे आश्वासन दिया कि वह आगे कोई परेशानी नहीं पैदा करेगा. अपनी वापसी की रात, शेकप्पा ने नागम्मा से उसके साथ सोने की मांग की. जब उसने इनकार कर दिया, तो उसने कथित तौर पर उस पर हमला किया.
बताया जा रहा है कि पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की छाती पर वार किया. इसके बाद शेखप्पा ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उसे भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) के तहत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस मामले में की जांच अभी कर रही थी.
Tags: Crime News, Husband and wife
FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 17:29 IST