पति ने नहीं दिया मान, पत्नी ने इंस्टाग्राम पर ढूंढ लिया दूसरा साथी, लिव इन में गई तो जमाने ने किया जीना हराम

चूरू. राजधानी जयपुर के कालवाड़ की 25 साल की महिला को जब उसके पति ने प्यार और सम्मान नहीं दिया तो उसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर दूसरा साथी ढूंढ लिया. बाद में वह उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में चली गई. पति को जब इसकी भनक लगी तो वह भन्ना गया. उसने उसे और उसकी लिव इन साथी को धमकियां देनी शुरू कर दी. इसके साथ ही जमाना भी दुश्मन बन गया. इससे परेशान यह महिला अपने लिव इन साथी के साथ चूरू पुलिस अधीक्षक के पास सुरक्षा की मांग को लेकर पहुंची.
सरोज सैनी ने बताया कि वह जयपुर के कालवाड़ की रहने वाली है. करीब ढाई साल पहले उसकी शादी कुचामन के पास स्थित एक गांव के व्यक्ति के साथ हुई थी. उसका पति घरेलू बातों को लेकर उसके साथ मारपीट करता था. वह आये दिन उसे उलाहना देता था कि उससे शादी करके लाइफ खराब हो गई है. इन ढाई सालों में उसके कोई संतान भी नही हुई. उसका पति फर्नीचर का काम करता है.
करीब 6 महीने पहले इंस्टाग्राम पर हुई जान पहचानसरोज ने बताया कि पति के साथ विवाद के बीच ही करीब 6 महीने पहले इंस्टाग्राम पर उसकी जान पहचान राजलदेसर के 30 साल के राजकुमार मेघवाल से हुई. राजकुमार वेस्ट बंगाल में प्राइवेट जॉब करता है. यह जान पहचान धीरे-धीरे दोस्ती में बदली और फिर दोनों की मोबाइल पर बातें होने लगी. उसने अपने पति के साथ चल रहे विवाद के बारे में राजकुमार को भी बताया.
ससुराल वाले और पति धमकियां दे रहे हैंदोनों में लिव इन में रहने के लिए सहमति बन गई. उसके बाद सरोज पिछले दिनों पहले अपनी पीहर आई. वहां से वह जोबनेर गई. वहां उसे उसके सपनों का राजकुमार मिल गया. उसके बाद वह राजकुमार के साथ लिव इन में चली गई. वहां से दोनों राजलदेसर आ गये. सरोज के मुताबिक अब उसे उसके ससुराल वाले और पति धमकियां दे रहे हैं. लिहाजा वे दोनों सुरक्षा के लिये चूरू एसपी दफ्तर पहुंचे हैं.
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 14:56 IST