National
Husband Gifted mobile phone to wife absconding with lover On Karwa chouth | पत्नी को मोबाइल गिफ्ट देना पड़ा भारी, करवाचौथ पर प्रेमी के साथ हुई फरार

नई दिल्लीPublished: Nov 02, 2023 12:21:41 pm
बिहार के बांका जिले में एक पति को अपनी पत्नी को तोहफे में मोबाइल देना भारी पड़ गया। मोबाइल मिलने के बाद करवाचौथ से पहले पत्नी प्रेमी संग फरार हो गई।
,,
बिहार के बांका जिले में एक पति को अपनी पत्नी को तोहफे में मोबाइल देना भारी पड़ गया। मोबाइल मिलने के बाद करवाचौथ से पहले पत्नी प्रेमी संग फरार हो गई। पत्नी का जब कोई सुराग नहीं मिला तो पति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिहार पुलिस के मुताबिक यह पूरा मामला बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित पति नेपाल में रहकर काम करता है। पिछले कुछ दिनों से पत्नी उससे लगातार मोबाइल फोन की मांग करती थी।