Husband gives wife a Karwa Chauth gift, sends her off with her lover, transgresses traditional relationship boundaries for love: UP News

Last Updated:October 11, 2025, 04:08 IST
Broken relationships in love: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में करवा चौथ के दिन एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया. जहां आमतौर पर इस दिन पति-पत्नी के अटूट प्रेम और व्रत की चर्चा होती है, वहीं जामो थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ रहने का फैसला लेकर चार साल पुराने रिश्ते को तोड़ दिया. पति ने भी प्रेम के इस फैसले को स्वीकारते हुए पुलिस की मौजूदगी में पत्नी को प्रेमी संग विदा कर दिया. यह घटना न केवल गांव में बल्कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है. R_UP_PANNC1267_119B_10OCT_KARVACHAUTH PAR PREMI KI HUI VIVAHITA_PAPPU_AVB_SCRIPT
अमेठी. करवा चौथ का पर्व भारतीय परंपराओं में पति-पत्नी के अटूट संबंध और समर्पण का प्रतीक माना जाता है. महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और साथ निभाने का वादा करती हैं. लेकिन अमेठी के टिकरा गांव में इस बार कहानी कुछ अलग रही. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ विदा कर दिया- वह भी करवा चौथ के दिन, जब बाकी जोड़े अपने रिश्ते को मजबूत करने का जश्न मना रहे थे. पीड़ित पति ने बताया कि उसकी शादी करीब चार साल पहले हुई थी, लेकिन विवाह के कुछ समय बाद ही उसकी पत्नी पड़ोसी युवक के संपर्क में आ गई. पति के अनुसार, पत्नी का झुकाव प्रेमी की ओर बढ़ने लगा और उसने वैवाहिक संबंधों से दूरी बना ली. पति ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, पर बात नहीं बनी. पति ने कहा कि पत्नी का प्रेमी उसी गांव में, उसके घर के बगल में रहता है. इस रिश्ते को लेकर कई बार घर में विवाद भी हुआ, लेकिन आखिरकार करवाचौथ के दिन उसने पत्नी को प्रेमी संग जाने की अनुमति दे दी.
पत्नी का पक्ष: पति से था असंतोष
वहीं, महिला ने पुलिस के सामने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए. उसने बताया कि शादी को पाँच साल हो चुके हैं, लेकिन पति न तो आर्थिक रूप से सहयोग करते थे और न ही परिवार की जिम्मेदारी निभाते थे. महिला ने कहा कि उसका पति दिनभर गांजा पीता था और शराब बनाने के लिए उसे भी मजबूर करता था. महिला ने यह भी स्वीकार किया कि पिछले तीन वर्षों से उसका प्रेमी के साथ संबंध है और अब वह उसी के साथ जीवन बिताना चाहती है. उसने स्पष्ट कहा कि उसे अब अपने पति से कोई लेना-देना नहीं है.
पुलिस की मौजूदगी में हुआ फैसला
जामो थाना क्षेत्र की महिला पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन पत्नी अपने फैसले पर अडिग रही. उसने साफ कहा कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रह सकती और प्रेमी के साथ ही जीवन बिताना चाहती है. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए पति-पत्नी को अलग-अलग बुलाकर बातचीत की. अंततः पति ने खुद अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ विदा कर दिया। यह दृश्य देखकर ग्रामीण भी दंग रह गए.
गांव में चर्चा का विषय बनी घटना
करवा चौथ के दिन घटी इस घटना ने पूरे गांव को सोचने पर मजबूर कर दिया. जहां एक ओर लोग इस दिन पति-पत्नी के प्रेम की मिसाल पेश करते हैं, वहीं टिकरा गांव में प्रेम की एक नई कहानी देखने को मिली- जिसमें परंपराओं और रिश्तों की सीमाएं बदल गईं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Amethi,Sultanpur,Uttar Pradesh
First Published :
October 11, 2025, 04:08 IST
homeuttar-pradesh
मोहब्बत के आगे रिश्ते नतमस्तक, पति ने पत्नी को दिया करवा चौथ का उपहार