गहरे कुएं के अंदर पति ने बनाया बेडरुम, फिर बीवी को बुलाया अंदर, लाखों लोगों ने देखा कपल का ये वीडियो

आज के समय में युवाओं पर सोशल मीडिया के जरिये पैसे कमाने का भूत सवार है. जिसे देखो, वो ऑनलाइन वीडियो बनाकर ज्यादा से ज्यादा लाइक्स बटोरने के फिराक में बैठा है. हालांकि, कुछ ही लोगों का कंटेंट वायरल हो पाता है. सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा लाइक्स पाने के लिए लोग ऐसा कंटेंट बनाने लगे हैं, जो बेहद अजीब होने के साथ-साथ खतरनाक भी होता है. यही वजह है कि बीते कुछ समय में कई लोगो की जान रील्स बनाने के चक्कर में जा चुकी है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर राजस्थान के एक महिला का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये महिला वायरल होने के लिए अपने पूरे परिवार की जान जोखिम में डाल देती है. महिला गहरे कुएं के अंदर खटिया लटकाकर उसके ऊपर बैठकर वीडियो बनाती है. कभी महिला अपने पति के साथ ये खतरनाक वीडियो बनाती है तो कभी अपने सास-ससुर को ही खटिया पर बिठा लेती है. वायरल होने का ये खतरनाक तरीका लोगों को हैरान करने के साथ-साथ आक्रोशित भी कर रहा है.
पति के साथ बनाया ऐसा वीडियोवायरल हो रहे इस वीडियो को महिला ने अपने पति के साथ बनाया. वीडियो को गहरे कुएं में रिकॉर्ड किया गया. महिला ने गहरे कुएं के बीच खटिया लटका दिया और साड़ी पहनकर उसके अंदर जाकर बैठ गई. महिला ने अपने पति को भी अंदर बुला लिया और उसके साथ बैठकर रील बनाने लगी. पति-पत्नी ने अंदर बैठकर डांस करना शुरू कर दिया. खटिया रस्सी से बंधी हुई थी. जरा सी लापरवाही और कपल सीधे गहरे कुएं में गिर सकता था. महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट के बाकी रील्स देखने से पता चला कि ये महिला अपने पूरे परिवार को कुएं के अंदर लटके खटिया पर बिठाकर वीडियो बना चुकी है.