Rajasthan
new master plan for 22 years | पहले शहर का बिगाड़ा हश्र, अब 22 साल के लिए नया मास्टर प्लान!
जयपुरPublished: Feb 02, 2023 10:06:31 pm
वर्ष 2047 तक का प्लान बनेगा
पहले शहर का बिगाड़ा हश्र, अब 22 साल के लिए नया मास्टर प्लान!
जयपुर। जयपुर शहर का चौथा मास्टर प्लान 22 साल के लिए बनेगा। भारत की आजादी के 100 पूरे होने के कारण मास्टर प्लान 2047 के लिए होगा, जबकि पहले यह 25 साल के लिए बनाने का प्लान था। खास यह है मौजूदा मास्टर प्लान की अक्षरश: पालना कराने में अफसर फेल साबित हुए हैं। अभी इसके आधार पर काम हो तो ही नए मास्टर प्लान की जरूरत नहीं पड़े। प्रस्तावित नए मास्टर प्लान में भी ज्यादातर वही काम शामिल करने की तैयारी है, जो अधूरे हैं। नए मास्टर प्लान को लेकर हाल ही उच्च स्तरीय बैठक भी हुई। मौजूदा मास्टर प्लान 2025 तक लागू है।