Rajasthan
जॉब और शेयर मार्केट में पति को हुआ घाटा, पत्नी ने सपोर्ट में खड़ा कर दिया नया स्टार्टअप; आज पूरे भारत में होती है सप्लाई – हिंदी
04
वे बताती है उनके पास मिलेट्स में 35 तरह की वैरायटी उपलब्ध है. इनमें बाजरा, ज्वार, रागी, किनोवा आदि कई तरह की वैरायटी हैं. इसके अलावा कुकीज, रोस्टेड कुकीज, नमकीन आदि भी उपलब्ध हो जाते है.वे बताती है कि वे किसी भी कुकीज में मैदा और चीनी का इस्तेमाल नहीं होता है.