Rajasthan
Husband throws hot oil on wife, condition critical | पत्नी ने घर खर्च मांगा तो पति ने खौलता हुआ तेल फेंक दिया , एक साल की बेटी को लेकर रोते हुए थाने पहुंची पत्नी
जयपुरPublished: Jan 25, 2023 08:38:45 am
मां के साथ ही बच्ची को भी अस्पताल में भेजा गया है। बच्ची अपनी मां के साथ एक ही बैड पर है।

जयपुर
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से खौफनाक खबर सामने आई है। पति ने अपनी पत्नी की जान लेने की कोशिश की। पति पत्नी में किचन में विवाद हुआ था और इस विवाद के दौरान पत्नी पर पति ने खौलता हुआ तेल फेंक दिया। उसके बाद पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराने की जगह पति वहां से फरार हो गया और उधर मासूम बेटी रोती बिलखती रही। महिला खुद ही जैसे तैसे पुलिस थाने पहुंची और बाद मंे पति के खिलाफ केस दर्ज कराया।