पति था वाइन शॉप में और पत्नी थी घर पर, अचानक जा धमकी पुलिस और दोनों को दबोच लिया, कारनामा सुनकर चौंक जाएंगे आप

Last Updated:April 06, 2025, 15:45 IST
Jodhpur News : जोधपुर रेंज आईजी की टीम ने राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में घोटाला करने वाले दंपति को गिरफ्तार किया है. इनमें पति को गोवा से तो उसकी पत्नी को जोधपुर से पकड़ा गया है. इनका कारनामा सुनकर आप…और पढ़ें
जोधपुर पुलिस की गिरफ्त में इंद्रा (लाल घेरे में).
हाइलाइट्स
जोधपुर में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में घोटाला करने वाले दंपति गिरफ्तार.आरोपी पत्नी ने डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा दी, पति था कोर्डिनेटर.पुलिस ने ‘ऑपरेशन तर्पण’ चलाकर दोनों को पकड़ा.
जोधपुर. राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जोधपुर रेंज आईजी की टीम ने इस मामले में फरार चल रहे पति और पत्नी को गिरफ्तार कर किया है. इनमें आरोपी पति को गोवा से और उसकी पत्नी को राजस्थान में जोधपुर स्थित उसके घर से पकड़ा गया है. आरोपी पत्नी ने डमी कैंडिडेट बनकर दूसरे की जगह परीक्षा दी थी. उसका पति का इस पूरे कार्रवाई का कोर्डिनेटर था. दोनों आरोपियों को पेपर लीक केस की जांच कर रही एजेंसी एसओजी को सौंप दिया गया है.
जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार सिंह ने बताया आरोपी पति नरपतराम को गोवा के गोवा वाइंस से पकड़ा गया. जबकि उसकी पत्नी इंद्रा को जोधपुर में खेमे का कुआं इलाके से गिरफ्तार किया गया है. इंद्रा ने एसआई 2021 भर्ती में डमी अभ्यार्थी के रूप में परीक्षा दी थी. नरपत इस पूरे मामले का सूत्रधार था. एसओजी ने उस पर 10 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. हैरानी की बात यह है कि इंद्रा ने जिस कैंडीडेट के बदले परीक्षा दी थी वह पास हो गई. जबकि उसी परीक्षा में इंद्रा खुद फेल हो गई थी.
इंद्रा ने दूसरे को पास करवा दिया और खुद फेल हो गईइंद्रा हरखू नाम की कैंडिडेट के बदले 15 सितंबर 2021 को परीक्षा में बैठी थी. हरखू पास होने के बाद प्लाटून कमांडर बन गई थी. जबकि इससे पहले वह खुद के लिए 13 सितम्बर 2021 में खुद के लिए परीक्षा में बैठी थी लेकिन फेल हो गई थी. पुलिस ने इनको पकड़ने के लिए ‘ऑपरेशन तर्पण’ चलाया था. दोनों की गिरफ्तारी के साथ यह ऑपरेशन सफल हो गया. पुलिस ने दोनों को एसओजी को सौंप दिया है.
करीब 40 ट्रेनी थानेदार बर्खास्त किए जा चुके हैंउल्लेखनीय है कि पेपर लीक केस की जांच कर रही एसओजी इस मामले में बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां कर चुकी है. एसओजी ने नकल और अन्य गड़बड़ियां कर थानेदार बने 50 से ज्यादा ट्रेनी थानेदारों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है. उनमें से करीब 40 को राज्य सरकार बर्खास्त कर चुकी है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 06, 2025, 15:45 IST
homerajasthan
पति था वाइन शॉप में और पत्नी थी घर पर, अचानक जा धमकी पुलिस दोनों को दबोच लिया