पति-पत्नी और जवान बेटी ने हिला डाला पूरा बीकानेर, कर दिया ऐसा कांड रह गया हर कोई हैरान, चिंता में डूब गया शहर

Last Updated:March 20, 2025, 11:55 IST
Bikaner News: बीकानेर में एक परिवार में सामूहिक रूप से सुसाइड कर पूरे शहर को हिला डाला. दंपति ने अपनी जवान बेटी के साथ सुसाइड कर लिया. आत्महत्या के कारणों को अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
बीकानेर में देर रात पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे हालात का जायजा लिया.
हाइलाइट्स
बीकानेर में परिवार ने सामूहिक सुसाइड किया.आर्थिक तंगी को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है.पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बीकानेर. बीकानेर में बुधवार को आधी रात को हुए भीषण सड़क हादसे से पहले एक और ऐसी घटना हो गई जिस सुनकर पूरा बीकानेर सिहर उठा. यहां एक दंपति ने अपनी जवान बेटी के साथ सुसाइड कर लिया. तीनों ने सामूहिक रूप से जान देकर दुनिया को मुंह मोड़ लिया. इस घटना के बारे में सुनकर लोग हैरान रह गए. सुसाइड के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन प्रथम दृष्टया आर्थिक तंगी को इस घटना की वजह माना जा रहा है.
पुलिस के अनुसार बीकानेर को दहला देने वाली यह घटना शहर के वल्लभ गार्डन इलाके में सामने आई है. वहां बुधवार देर रात को एक शख्स और उसकी पत्नी तथा जवान बेटी के शव उनके घर में मिले. इनमें परिवार के मुखिया का शव फंदे पर लटका हुआ था. जबिक उसकी पत्नी और बेटी का शव नीचे पड़ा हुआ था. तीनों ने कब जान दी इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. आसपास के लोगों को जब उनके घर से बदबू आई तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, देशनोक में कार पर पलटा डंपर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत से सहमा बीकानेर
इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. मकान अंदर से बंद था. पुलिस गेट तोड़कर अंदर घुसी तो वहां के हालात देखकर दंग रह गई. अंदर तीन लोगों के शव मिले. मृतकों की पहचान नितिन खत्री उसकी पत्नी रजनी खत्री और बेटी जेसी खत्री के रूप में हुई है. सामूहिक आत्महत्या की खबर सुनकर पुलिस के आलाधिकारी देर रात को मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
पुलिस ने शवों को फंदे से उतरवायापुलिस ने नितिन के शव को फंदे से उतारवाया और उसको दोनों अन्य शवों के साथ पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र करवाए. आसपास के लोगों से पूछताछ की. इस घटना की सूचना मिलते ही देर रात इलाके के लोग नितिन खत्री के मकान के बाहर एकत्र हो गए. किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था पूरा परिवार इस तरह का कदम भी उठा सकता है क्या?
नितिन खत्री की छोटी मोटी दुकान हैपुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नितिन खत्री की छोटी मोटी दुकान है. उसकी पत्नी भी अक्सर दुकान पर बैठा करती थी. घटनास्थल के अलामात और आसपास के लोगों से हुई पूछताछ में परिवार में आर्थिक संकट होने की बात सामने आई है. इस आधार पर पुलिस कयास लगा रही है कि संभवतया इसी के चलते पूरे परिवार ने ये आत्मघाती कदम उठाया है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की तह में जाने का प्रयास कर रही है. पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करवाने में जुटी है.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
March 20, 2025, 11:53 IST
homecrime
एक परिवार ने हिला डाला पूरा बीकानेर, कर दिया ऐसा कांड रह गया हर कोई हैरान