Husband wife dirty act Threatened to implicate young man in rape case Caught taking 40 thousand rupees extortion money
हाइलाइट्स
मामचारी पुलिस थाने ने की कार्रवाई
दंपति युवक से सवा लाख रुपये हड़प चुके थे
पुलिस ने जाल बिछाकर दंपती को रंगे हाथों दबोचा
करौली. राजस्थान की करौली पुलिस ने रेप केस (Rape Case) के झूठे मुकदमे में फंसाकर 2 लाख रुपये मांगने के आरोप में पति-पत्नी को गिरफ्तार (Husband and Wife Arrested) किया है. आरोपी पति पत्नी को 40 हजार की फिरौती लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों को करौली न्यायालय में पेश किया है. वहां से महिला को भरतपुर की सेवर जेल भेज दिया गया. उसके पति को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में इस तरह के और भी मामले खुलने की संभावना है.
मामचारी थानाधिकारी ओमेंद्र सिंह ने बताया कि थाना इलाके के एक परिवादी ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि गागुरंदा निवासी लाला उर्फ रामभरोसी और उसकी पत्नि लब्बो ने उसे रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने का दबाव बनाकर 1 लाख 22 हजार रुपये ऐंठ लिए. उन्होंने ये रुपये उससे अपने खाते में डलवाए हैं. उसके बाद भी आरोपी लगातार फोन कर ब्लैकमेल कर रहे हैं. रुपये नहीं देने पर झूठा रेप केस दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं.
पुलिस ने 40 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
पीड़ित का कहना था कि आरोपी उससे अब फिर से 2 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. पीड़ित की एफआईआर दर्ज करने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई. उसके बाद पुलिस ने पंचायत समिति कुडगांव के पास से 40 हजार रुपये लेते आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद उनसे पूछताछ की गई.
आपके शहर से (करौली)
राजस्थान में पहले भी इस तरह के केस पकड़े जा चुके हैं
थानाप्रभारी ने बताया कि एसपी नारायण टोगस के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ औरअपराध नियंत्रण के लिए जिले में अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत 15 फरवरी को यह कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल विजय सिंह की अहम भूमिका रही. कार्रवाई के दौरान टीम में एएसआई सीताराम, कांस्टेबल सुभाष, रामनारायण और सरोज शामिल रही. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे हरकतें करते हुए कई लोगों को पकड़ा जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Karauli news, Rajasthan news, Rape Case
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 18:21 IST