पति का कारनामा उजागर… प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया, फिर पत्नी ने मचा दिया हंगामा!

Last Updated:October 17, 2025, 21:56 IST
Jhunjhunu News: नवलगढ़ में पति को प्रेमिका संग रंगे हाथ पकड़े जाने पर पहली पत्नी ने सड़क पर हंगामा किया, पुलिस ने समय रहते स्थिति संभाली और मामले की जांच शुरू की है.
झुंझुनूं. नवलगढ़ क्षेत्र में एक निजी मामले ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी. सूचना मिली कि एक पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया, जिसके बाद उसकी पत्नी ने सड़क पर जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
जानकारी के अनुसार, पति ने अपने परिवार के अलावा एक और महिला को अपनी प्रेमिका के रूप में रखा था. दोनों महिलाएं एक ही समुदाय की हैं. पहली पत्नी, जो तीन बच्चों की मां हैं, ने पुलिस को घटना की सूचना दी और बताया कि उन्हें अपने पति की ऐसी हरकत की आशंका थी, लेकिन उन्होंने इसे सीधे तौर पर नहीं देखा था. जब पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया, तो उसने सड़क पर खुलकर विरोध जताया.
पुलिस की कार्रवाई और पूछताछदोनों पक्ष, यानी पति और दोनों महिलाएं, थाने पहुंचे और पुलिस ने पूछताछ शुरू की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में फिलहाल किसी तरह की शारीरिक हिंसा या चोट की सूचना नहीं है, लेकिन यह मामला पारिवारिक विवाद का है और इसे संवेदनशील तरीके से निपटाया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि सभी पक्षों से बारीकी से पूछताछ की जा रही है और मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया और पुलिस की अपीलस्थानीय लोगों ने कहा कि नवलगढ़ में इस तरह की घटनाओं से इलाके में अस्थिरता फैल सकती है, इसलिए पुलिस की मौजूदगी ने माहौल को शांत रखने में मदद की. अधिकारियों ने भीड़ से अपील की कि वे मामले में दखल देने के बजाय पुलिस की कार्रवाई में सहयोग करें.
कानूनी विशेषज्ञों की सलाह और समाधानकानून विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में पारिवारिक और सामाजिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए कदम उठाना जरूरी है. पुलिस ने भी आश्वासन दिया कि किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि या हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी पक्षों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी. इस घटना ने नवलगढ़ और आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बन गई है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच पूरी होने तक संबंधित पक्षों से आवश्यक जानकारी ली जाएगी और मामले का समाधान कानूनी प्रक्रिया के तहत किया जाएगा.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
October 17, 2025, 21:56 IST
homerajasthan
पति का कारनामा उजागर… प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया, फिर पत्नी ने…